NSUI ने भेजे मंत्री पवैया को "Get Well Soon Mamu" के मैसेज
भोपाल। प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के ऐलान के बाद छात्र संघठनों में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है| लेकिन अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है| जिसको लेकर छात्र संघठनों में असमंजस की स्थिति है| इस बीच एक नया विवाद शुरू हो गया है| एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने मंत्री पवैया पर छात्र संघ चुनाव के संबंध में जानकारी न देने और मिलने के लिए समय न देने का आरोप लगाया है| वहीं इसके विरोध में मंत्री जी को "Get Well Soon Mamu"का SMS भेजने की अपील भी एनएसयूआई की ओर से की जा रही है|
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े का कहना है कि काफी दिनों से छात्र संघ चुनाव की जानकारी लेने के लिए मैं मंत्री जी से मिलने का समय मांग रहा और फ़ोन पे चर्चा करने का प्रयास कर रहा हूं किन्तु मंत्री जी को RSS का इतना खुमार चढ़ा हुआ है कि माननीय मिलना या बात करना व छात्र संघ चुनाव की जानकारी देना भी पसंद नहीं कर रहे हैं| इसके विरोध में एनएसयूआई प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर मंत्री जी को "Get Well Soon Mamu" का SMS भेजने की अपील की है| विवेक त्रिपाठी का कहना है कि शायद इन SMS से वो थोड़ा होश में आकर NSUI को भी छात्र संघ चुनाव की थोड़ी बहुत जानकारी दे दें |
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com