PM मोदी ने हिंदुस्तान की इकोनोमी पर आक्रमण किया : राहुल गांधी
अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी सबसे पहले द्वारका में श्री कृष्ण मंदिर गए. द्वारकाधीश के दर्शन के बाद पुरोहित ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए. इन संदेशों के साथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि राहुल गांधी ने उसी परंपरा की आगे बढ़ाया.
द्वारकाधीश दर्शन के बाद तीर्थ पुरोहित ने दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाये, #RahulInGujarat ने उस परम्परा को आगे बढ़ाया pic.twitter.com/aeOY6BrAGG— Congress (@INCIndia) September 25, 2017
Began the three day Navsarjan Yatra in Gujarat with darshan at Dwarkadhish Temple pic.twitter.com/PkFz0s3Z7v— Office of RG (@OfficeOfRG) September 25, 2017
राहुल ने आज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रोड शो किया। गुजरात में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं अब तक कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी। देश का विकास करने की बजाए पीएम ने जीएसटी लागू करके छोटे कारोबारियों का भी धंधा चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास गरीबों के लिए कुछ नहीं है लेकिन अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ये गरीबों-किसानों और युवाओं की सरकार होगी।
Aur wahan nahi ruke, chhote dukaandaar, vyaapari unko zabardast chot lagi aur fir GST aaya: Congress Vice President Rahul Gandhi #Gujarat pic.twitter.com/Al4C2CYXfJ— ANI (@ANI) September 25, 2017
Narendra Modi ji ne bina kisi se pooche, Hindustan ki economy par, zabardast aakraman kiya:Rahul Gandhi in Dwarka, #Gujarat pic.twitter.com/iElthnLIs6— ANI (@ANI) September 25, 2017
Hindustan ka yuva kaam karna chahta hai,desh ko banana chahta hai.BJP ki sarkar usey rozgar nahi de pa rahi: Rahul Gandhi in Dwarka #Gujarat pic.twitter.com/zDPI9ddHY5— ANI (@ANI) September 25, 2017
राहुल गांधी ने ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, GST से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं. युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है. मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है.
ये है पूरा शेड्यूल
-राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।’’
-जामनगर शहर जाएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
-26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे।
-दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
-राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे।
-27 सितंबर की सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।’’
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ये है पूरा शेड्यूल
-राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।’’
-जामनगर शहर जाएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
-26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे।
-दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
-राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे।
-27 सितंबर की सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।’’
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com