-->

Breaking News

PM मोदी से मिलकर बताना चाहता हूं भ्रष्टाचारः अमित पांडेय

रीवा। भारत सरकार योजनाएं तो लगातार बना रही है, लेकिन भ्रष्टाचार क चलते योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हम प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और उनसे भ्रष्टाचार की पूरी सच्चाई बताना चाहते हैं। इसके लिए कमिश्नर को पत्र देकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। लगभग 2 सैकड़ा ग्रामीणों के साथ शहर में रैली निकालने के बाद कमिश्नर कार्यालय पहुंचज युवा हिन्दुस्तान क्रांति सेना का पदाधिकारी अमित पाण्डेय ने यह बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है, लेकिन पात्र इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वे सरकार से मिलने वाले घर बनाने की राशि के लिए भटक रहे हैं। इसी तरह उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर, पेंशन एवं युवाओं के लिए रोजगार संबंधी चलाई जा रही योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।

संभाग के रीवा, सीधी, सतना आदि जिलों से पहुंचे ग्रामीण पुलिस कन्ट्रोल रूम के बाहर एकत्रित हुए और शहर में युवा हिन्दुस्तान क्रांति सेना के बैनर तले रैली निकाली। यह रैली शहर भ्रमण के बाद कमिश्नर कार्यालय पहुंची जहां अमित पाण्डेय ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए उन्हें समय दिया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। उज्वला योजना से गैस सिलेण्डर सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने और हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग प्रदर्शन कर रहे लोगों ने की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com