-->

Breaking News

पंचायत सचिव ने बनाया पत्नी के नाम से फर्म निकाले 05 लाख

पंचायत सचिव ने बनाया पत्नी के नाम से फर्म निकाले 05 लाख

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्रा  -8770089979 

ग्राम पंचायत जीलंग एंव ग्राम पंचायत लखौरा जनपद पंचायत पुश्पराजगढ़ के सचिव दिनेष बनवासी द्वारा पंच सरपंच को दिगभमित कर अपनी पत्नी सुनीता बनवासी के नाम से फर्जी फर्म बनाकर लाखो रूप्ये का चैदवें वित्त आयोग की राषि का गबन करने का मामला प्रकाष में आया है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत जीलगं एंव लखौरा के निवासियों के  अनुसार पदस्थ सचिव दिनेष बनवासी अपनी पत्नी सुनीता बनवासी के नाम से वर्शो से षासकीय राषि का अनियमितता पूर्ण भुगतान कर रहे है जबकि सुनीता बनवासी के नाम से किसी प्रकार के फर्म का होना प्रमाणित नही है सिर्फ कागजों में फर्म बनाकर षासकीय राषि का गबन निरन्तर किया जाता रहा है जनपद पंचायत पुश्पराजगढ़ सहित जिला जनपद पंचायत अनुपपुर में पदस्थ अधिकारियों के आखों में धूल झोंक कर उक्त पंचायतों में पदस्थ दिनेष बनवासी गबन करने में कामयाब रहा

सुनीता के नाम पंचायत लखौरा के कार्यो में निकली फर्जी राषि

बताया जाता है कि पंचायत संचिव दिनेष बनवासी अपनी पत्नी सुनीता बनवासी के नाम फर्जी फर्म बनाकर ग्राम पंचायत लखौरा के खाता कमांक 2296643132 से पी.सी.सी सड़क निर्माण के नाम पर चैंदवे वित्त आयोग की राषि का बिल क्रमांक 14 दिनांक 5.9.2017 ई.पी.ओ. कमांक-1126985 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग बिल क्रमांक 13 दिनांक 24.6.2017.ई.पी.ओंक्रमांक1126978 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 01 दिनांक 5.9.2017 ई.पी.ओंक्रमांक1305875 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 14 दिनांक 24.6.2017 ई.पी.ओंक्रमांक1126985 भुगतान राषि 50000,  ठीक इसी प्रकार उत्सव एंव त्योहार के नाम पर चैंदवे वित्त आयोग की राषि भी सुनीता बनवासी के नाम आहरित की गई जबकि ग्राम पंचायत निवासियों के अनुसार किसी भी प्रकार की उत्सव या त्योहार पर पंचायत द्वारा राषि प्रदान नही की गई । पुनः धूल झोंकते हुये दिनेष बनवासी ने अपनी पत्नी सुनीता बनवासी के नाम उत्सव एंव त्योहार पर व्यय चैंदवे वित्त आयोग बिल क्रमांक 79 दृओं क्रमांक1115055 भुगतान राषि 25000, चैंदवे वित्त आयोग बिल क्रमांक 78 दिनांक 15.6.17 ई.पी.ओं.1115040 भुगतान राषि 250000 चैंदवे वित्त आयोग बिल क्रमांक 04 दिनांक 8.6.2017 ई.पी.ओ. क्रमांक 1095306 भुगतान राषि 25000 , चैंदवे वित्त आयोग बिल क्रमांक 03 दिनांक 8.6.2017 ई.पी.ओ. क्रमांक 1095301 भुगतान राषि 25000 का भुगतान सुनीता बनवासी के नाम बिना अनुसंसा के मनमानी तरीके से किया गया जो कि अपने आप में सोचनीय एंव जांच का विशय है।

ठीक इसी प्रकार सुनीता के नाम पंचायत जीलंग के कार्यो में निकली फर्जी राषि

पंचायत संचिव दिनेष बनवासी अपनी पत्नी सुनीता बनवासी के नाम फर्जी फर्म बनाकर ग्राम पंचायत जीलंग के खाता कमांक 2296582767 से पी.सी.सी सड़क निर्माण के नाम पर चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 02 दिनांक 06.09.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1305938 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 11 दिनांक 24.06.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1126940 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 10 दिनांक 24.06.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1126933 भुगतान राषि 50000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 23 दिनांक 15.06.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1115019 भुगतान राषि 25000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 22 दिनांक 15.06.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1115010 भुगतान राषि 25000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 02 दिनांक 08.05.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1095288 भुगतान राषि 25000, चैंदवे वित्त आयोग का बिल क्रमांक 22 दिनांक 150.05.2017 ई.पी.ओंक्रमांक 1092675 भुगतान राषि 25000, उत्सव त्योहार के नाम निकाली गई ,वही यह उल्लेखित हैकि उपरोक्त माह में न तो कोई राश्टृीय पर्व था ना ही कोई धार्मिक त्योहार  ता बावजूद राषि निकालना एंव सकांस्प्रद स्थित को जन्म देता है जो जांच का बिन्दु है।

लाखों के गबन की अब तक  नही की गई जांच

जनपद पंचायत पुश्पराजगढ़ में पदस्थ उपयंत्री समेत सभी जिम्मेदार  अधिकारी व जनता द्वारा चुने गये  अध्यक्ष समेत सभी  सदस्य गणों की अकरमन्डता के करण इस तरह के फर्जी आहरण की सुची लगभग हर ग्राम पंचायत में मिल जायेगी किन्तु प्रषासन मौन रूप् से अलिखित स्वीकृती पंचायत सचिवो को प्रदान किया है जिसके कारण सरकारी राषि   का गबन होना पुश्पराजगढ़ में आम बात है कभी भी जनपद पंचायत द्वारा स्वत्य के संज्ञान पर जांच नही की जाती इन परिस्थतियों में पूरी जनपद जांच के घेरे में आती है,सूत्रो की माने तो षिकायत व समाचार प्रकाषन का भी जनपद पंचायत पर कोई प्रभाव नही पड़ता यदि पड़ता तो दिनेष बनवासी जैसे लोग इतनी बड़ी राषि का आसानी से अपनी पत्नी के नाम आहरण नही कर पाते उच्च्स्तरीय जांच आवष्यकता है जो जनपद पंचायत एंव 119 पंचायतो का दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
इनका कहना है
फर्म है तभी तो पैसा निकला है काम भी तो हुआ है।
दिनेष वनवासी सचिव ग्राम पंचायत लखौरा
अगर सचिव के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर पैसा निकाला होगा तो जांच की जायेगी व दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
राजेन्द्र त्रिपाठी सीईओ जनपद पुश्पराजगढ़

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com