-->

Breaking News

फीफा अंडर 17 वर्ल्‍डकप : भारतीय टीम के पहले मैच में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली: फीफा अंडर17 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत भारतीय टीम के अमेरिका के खिलाफ कल होने वाले पहले मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा भी मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे. एक सूत्र ने गुरुवार को एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जाने वाले मैच में प्रधानमंत्री मोदी, फीफा की महासचिव और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख मौजूद रहेंगे." भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज आईएम विजयन, बाईचुंग भूटिया और भारतीय फुटबॉल टीम (सीनियर) के वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री भी इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

सूत्र ने कहा, "हमने कुछ भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों, विजयन, सुनील, भूटिया को उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजे हैं." भारतीय टीम अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी. इस स्टेडियम में कुल 60,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा.

भारत में फुटबॉल का यह सबसे बड़ा आयोजन है. टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित दुनियाभर की 24 दिग्‍गज टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. 23 दिन तक चलने वाले अंडर 17 वर्ल्डकप में इन टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. इसके अंतर्गत कुल 52 मैच देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे. नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता मैचों के मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम की कप्‍तानी अमरजीत सिंह कियाम कर रहे हैं. भारतीय टीम को ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com