युवा उत्सव अनेकता में एकता का संदेश, रैली से हुआ आगाज
पहले दिन भाषण, गायन, एकल नृत्य, पेंटिग स्पर्धा
जबलपुर। लोक कला और संस्कृति का परचम लहराते आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हो गया है। इस बार उत्सव की थीम ‘अनेकता में एकता’ है। सुबह रंगारंग परिधानों, वाद्ययंत्रों की मधुर तान और लोक गीत संगीत से गुंजायमान वातावरण में इसका आगाज युवाओं ने अनूठी रैली निकाल कर किया। रैली में सभी जिलों के प्रतिभागियों ने अपनी क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार वस्त्र धारण किए थे तो प्राचीन और परंपरागत लोकशैली वाले वाद्ययंत्र एवं गायन का प्रदर्शन करते हुए भ्रमण किया। शुभारंभ अतिथिगृह से हुआ जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के दल ने किया। जिसके पीछे मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी एवं जबलपुर के छात्र-छात्राओं के दल प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रशासनिक भवन में प्रात: 10.30 बजे प्रोफेसर अखिलेश पांडे अध्यक्ष मप्र निजी विवि विनियामक आयोग के मुख्य आतिथ्य, विधायक अशोक रोहाणी के वरिष्ठ अतिथ्यि एवं कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। समन्वयक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि विवि ने अंतर जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। आयोजन पूरी तरह राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा। एक जिले से अधिकतम 69 सदस्यों की टीम आयी है। उद्घाटन समारोह के उपरांत प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। एमबीए कांफ्रेंंस हॉल में वाद-विवाद,भाषण एवं प्रश्नमंच, मिमक्री, समूह गयान आदि प्रतियोगिताएं हुर्इं।
सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक दल को शील्ड
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार सांस्कृतिक रैली में शामिल दलों को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। समन्वयक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने बताया कि संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जो रैली में बेस्ट प्रदर्शन करने वालों को एक रनिंग शील्ड प्रदान करने के संबंध में निर्णय लेगी।
छिंदवाड़ा पहली बार शामिलं
विश्वविद्यालय में शामिल हुए छिंदवाड़ा जिले का दल पहली युवा उत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचा। छिंदवाड़ा से आए प्रतिभागियों ने सभी 22 विधाओं में भाग लिया है। जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com