-->

Breaking News

सफलता की कहानी : ग्राम पथरिया का होनहार वीरेन्द्र बन रहा है डाक्टर



दमोह : दमोह जिले की तहसील पटेरा के ग्राम पथरिया निवासी संविदा शिक्षक हाकम सिंह का होनहार बेटा वीरेन्द्र सिंह देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वीरेन्द्र डाक्टर बनकर गाँव में गरीबों की सेवा करना चाहता है क्योकि उसने गरीबी देखी है।

वीरेन्द्र सिंह ने गाँव से ही 12वीं की परीक्षा पास की। वह डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता था लेकिन एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई की फीस भरने की उसके पिता की हैसियत नहीं थी। वीरेन्द्र ने विटनरी की परीक्षा पास की, तो पिता ने कहा कि यही पढ़ाई कर लो लेकिन उसका मन नहीं माना।

वीरेन्द्र सिंह अखबार पढ़ता है, खबरों की खबर रखता है। अखबारों से उसे मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना उसको डाक्टर बनाने में सहायक हो सकती है। उसने प्रयास किया और सफल भी हुआ। अब वीरेन्द्र सिंह की एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई की फीस इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार भर रही है। वीरेन्द्र अच्छी तरह पढ़ाई पूरी कर सफल डाक्टर बनने की तैयारी कर रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com