युवा मोर्चा ब्लड हेल्पलाइन की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने की प्रशंसा
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले में शुरू की गई ब्लड हेल्पलाइन की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मोर्चा का यह कार्य मानवता की सेवा है और इससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री प्रांशू राने ने मुख्यमंत्री को बताया कि मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से ब्लड हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसमें मोर्चे के सदस्य जिले में कहीं भी ब्लड उपलब्ध कराएंगे। युवा मोर्चा के पांच सौ कार्यकर्ताओं ने ब्लड हेल्प लाईन में रक्तदान दाताओं के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया है। श्री राने ने बताया कि 17 सितम्बर से आज दिनांक तक मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को सत्रह यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है।
मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात चलाया स्वच्छता अभियान
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशू राने, उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, गौरव राजपूत, दीपक महाला, नितिन सूर्यवंशी, वैभव सोलंकी, सुनीज जोशी, गज्जू चौहान सहित अनेकों मोर्चा कार्यकर्ता थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com