-->

Breaking News

जिले की दो विधानसभाओं पर कार्य विस्तार योजना की महत्वपूर्ण बैठक आज

होशंगाबाद। जिले की दो विधानसभा होशंगाबाद-इटारसी, सिवनी मालवा में पार्टी संगठनात्मक बैठकें आज आयोजित की जाएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा की कार्यविस्तारक योजना की बैठक सांवरिया ढाणी में होगी। बैठक में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविंद कोठेकर, संभागीय संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी श्री संदेश पुरोहित, श्री प्रसन्ना हर्णे, श्री राजेन्द्र जैन, श्री कल्पेश अग्रवाल, श्री विवेक गौर इटारसी नगर मण्डल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, श्री आशुतोष तिवारी, श्री ओपी यादव, नगर मण्डल प्रभारी श्रीमति मोनिका चौकसे सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक मार्गदर्शन देंगे।

    श्री जायसवाल ने बताया कि इसी तारतम्य में सिवनी मालवा विधानसभा में सरदार वल्लभ भाई पटैल काम्पलेक्स में पार्टी कार्य विस्तारक बैठक होगी। बैठक में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविंद कोठेकर, संभागीय संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन, विधानसभा कार्यविस्तारक श्री देवीसिंह रघुवंशी, सिवनी मालवा विधायक श्री सरताज सिंह, मण्डल प्रभारी जिला महामंत्री श्री रघुवीर राजपूत, श्री मृगेन्द्र मण्डलोई, पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, जिला मंत्री वीरेन्द्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष श्री सचिन अग्रवाल, श्री गोविंद पटैल सहित संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com