चीन सीमा के करीब रह रहे लोग देश की रणनीतिक संपदा : राजनाथ
जोशीमठ (उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (30 सितंबर) को कहा कि चीन सीमा के करीब रह रहे लोग देश की रणनीतिक संपदा हैं और सीमा की हिफाजत कर रहे आईटीबीपी से सुनिश्चित करने को कहा कि वे सभी दूसरी जगह नहीं जाएं क्योंकि इससे भारत की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पहले बटालियन कैंप के जवानों और स्थानीय लोगों को यहां संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सीमाई आबादी को और तवज्जो मिलनी चाहिए क्योंकि सरकार इन सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों पर पूरा भरोसा करती है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत-चीन सीमा के करीब रहने वाले लोग किसी भी कीमत पर नहीं जाएं. वे हमारी रणनीतिक पूंजी हैं. उन्हें और महत्ता मिलनी चाहिए. जिस दिन वे जाएंगे...वह हमारी सुरक्षा के लिए ठीक नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा कि सीमाई आबादी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार के दिल में महत्वपूर्ण स्थान है.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि सीमा पर रह रहे लोगों की भलाई के लिए खास ध्यान दिया जाना चाहिए. मैं आईटीबीपी (कर्मियों) से अपनी सीमाई नियुक्ति में इलाके की स्थानीय आबादी के साथ मित्रवत व्यवहार करने का आग्रह करता हूं.’’ मंत्री ने सीमा बल से स्थानीय लोगों की सहायता और उनकी समस्याओं के निदान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com