किसानों पर बिजली कनेक्शन की राशि बढ़ाने पर सिंधिया ने सरकार पर साधा निशाना
भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों की मुस्बितें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले मौसम की मार से फसल नष्ट हुई अब बिजली विभाग किसानों को अस्थाई कनेक्शन देने पर दोगुना वसूली कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार को किसानों को राहत न देने का आरोप लगाया है।
मप्र में किसानों की फसल बारिश-सूखे के भेंट चढ़ गई है, लेकिन राहत देना दूर, सरकार ने उल्टा उनके अस्थाई बिजली कनेक्शन की राशि दोगुनी कर दी!
गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों की फसल अल्प बारिश के चलते सूखे की मार झेल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने प्रदेश के कई जिलों को सूखा घोषित भी किया। साथ ही सूख प्रभावित किसानों की फसल के लिए मुआवजा देने सर्वो करवाने के आदेश भी दिए हैं।
मप्र में किसानों की फसल बारिश-सूखे के भेंट चढ़ गई है, लेकिन राहत देना दूर, सरकार ने उल्टा उनके अस्थाई बिजली कनेक्शन की राशि दोगुनी कर दी!
गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों की फसल अल्प बारिश के चलते सूखे की मार झेल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने प्रदेश के कई जिलों को सूखा घोषित भी किया। साथ ही सूख प्रभावित किसानों की फसल के लिए मुआवजा देने सर्वो करवाने के आदेश भी दिए हैं।
1 comment
लोकायुक्त नियुक्ति के मामले में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर नंदकुमार का तीखा प्रहार कहा....
http://www.mponlinenews.com/2017/10/blog-post_859.html?showComment=1508674661755#c7987249299916068973
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com