बिट्टन में हर साल की तरह इस वर्ष भी मनाया गया दशहरा
भोपाल : अरेरा (राजधानी) उत्सव समिति ने बुराई रूपी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई अगले साल फिर एक फीट कम करने की घोषणा की। अगले वर्ष पुतलों की ऊंचाई क्रमश: 58, 54 व 54 फीट होगी। गंदगी की बुराई पर स्वच्छता की अच्छाई की पहल कर भोपाल को देश में नंबर-1 बनाने का आह्वान भी हुआ। पदाधिकारियों ने बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान में हुए 39वें दशहरा महोत्सव के दौरान यह आह्वान किया। दैनिक भास्कर समूह के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। महापौर आलोक शर्मा के मुख्य आतिथ्य व मप्र बिल्डर्स एसो. के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ने अध्यक्षता की। मुख्य संयोजक महंत रामरतन गिरी, महंत चंद्रमादास त्यागी, अध्यक्ष राजेश व्यास, महासचिव संजय सोमानी, दैनिक भास्कर समूह के डायरेक्टर व आयोजन समिति के संयोजक गिरीश अग्रवाल, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, राहुल कोठारी, शैलेंद्र प्रधान, पीसी शर्मा, गोविंद गोयल, मूलाराम जोशी, भरत चतुर्वेदी मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष राजेश व्यास समेत पदाधिकारियों ने उद्गबोधन में दैनिक भास्कर के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल को उनके योगदान के लिए याद किया।
कजलीखेड़ा स्थित दशहरा मैदान में भी रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में बीएस बाजपेयी, अिमत शुक्ला, दुर्गेश शर्मा, दीपक दयाल शर्मा, इकबाल पटेल, रफीक खान, ज्ञानसिंह तोमर, असलम खान, अवतार सिंह, प्रशांत शर्मा, फूलसिंह पटेल समेत समिति के कई पदाधिकारी और रहवासी शामिल हुए।
जीएसटी का असर
आतिशबाजी के समय में 15 मिनट की कटौती
उत्सव समिति संयोजक श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी से पुतला दहन के दौरान आतिशबाजी का खर्च बढ़ रहा था। इसे सीमित करने पुतला दहन के बाद में 1 घंटे तक होने वाली आतिशबाजी को 45 मिनट में सीमित कर दिया। वहीं भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा के मुताबिक भेल दशहरा मैदान पर हुए कार्यक्रम में आतिशबाजी के समय में 15 मिनट की कटौती की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com