-->

Breaking News

जवा में महात्मा गांधी को किया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ 
रीवा/जवा ( राहुल तिवारी)
जवा में महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को गाँधी चबूतरे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने साथियो के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि  2 अक्टूबर को हर साल उस महात्मा के नाम समर्पित किया जाता है जिन्होंने देश को हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है.


उन्होंने आगे कहा कि  2 अक्टूबर 1869 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. साल 1948 में उनकी मत्यु के बाद से ही हर साल 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को यह सीख दी है कि बिना किसी हिंसा के कोई भी लड़ाई लड़ी जा सकती है.


महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे. महात्मा गांधी हमेशा यह कहते थे कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो उसे दूसरा गाल दे देना चाहिए. क्योंकि आपकी विनम्रता से सामने वाला इंसान जरूर एक न एक दिन पिघल ही जाएगा।


श्रद्धांजलि अर्पित करने में कौशलेश मिश्रा,रामसजीवन वर्मा,प्रवीण मिश्रा,मोती सोनी,राजू सोनी,पप्पू सोनी,पी के वर्मा,गौरव द्विवेदी,राहुल तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com