-->

Breaking News

मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के लिए किसान भाई पंजीयन करावें


अबधबिहारी सिंह'' निक्की''
एमपी ऑनलाइन न्यूज ब्यूरो चीफ
सतना : किसान भाई 11 सितम्बर 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक करावे। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंडियों में किसानों के कृषि उत्पाद के दाम गिरने पर किसानों के सुरक्षा कवच एवं उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु भावान्तर भुगतान योजना लागू की गई है जिसमें कृषि उपज सोयाबीन, मक्का, अरहर (लाल तुवर), मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, रामतिल का पंजीयन किया जाना आवश्यक है | पंजीकृत किसानों को ही भावान्तर भुगतान योजना का लाभ मिलेगा, जो किसान पंजीयन नहीं करायेंगे उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।
किसान भाइयों के लिए पंजीयन अवधि 11 सितम्बर 2017 से 11 अक्टूबर 2017 रखी गई है ।पंजीयन हेतु किसान भाई अपनी ऋण पुस्तिका (जमीन की पावती), आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक एवं समग्र आई.डी. लेकर जिस केंद्र पर गेहूं का पंजीयन कराया है वहीँ पर जाकर उसी संस्था / सोसायटी में अपना पंजीयन करावें।विशेष :- पंजीकृत कृषि उपज का विक्रय किसान द्वारा केवल मंडियों में करने पर ही भावान्तर योजना का लाभ मिलेगा।किसान भाई पंजीयन की रसीद अवश्य प्राप्त करें फसल विक्रय के समय पंजीयन नंबर लिखाना अनिवार्य होगा ।सोयाबीन, मक्का, उड़द, तिल, मूंगफली विक्रय दिनांक 16 अक्टूबर 2017 से दिनांक 15 दिसम्बर 2017 तक की अवधि का ही मान्य होगाअरहर (लाल तुवर) विक्रय दिनांक 1 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक रहेगीज्वार, बाजरा विक्रय दिनांक 2 नवम्बर से 30 नवम्बर 2017 तक रहेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com