-->

Breaking News

CM शिवराज कैबिनेट की बैठक ख़त्म, 16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल| राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक ख़त्म हो गई है| बैठक में 16 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है|  कैबिनेट की बैठक ख़त्म होने के बाद जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी|  डायरियों को नगरीय निकाय सीमा से बाहर करने का प्रस्ताव लाया गया था जिसे मंजूरी मिल गई है|  अब शहरों से डेयरियों को विस्थापित किया जाएगा। सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरुण कुमार भट्ट की संविदा नियुक्ति बढ़ा दी गई है|  भट्ट मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी पद पर पदस्थ हैं | भारत सरकार ने एमपी टूरिज्म को 10 अवार्ड दिए गया है। पुरस्कार मिलने पर बधाई दी गई| 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पर्यटन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते अगली कैबिनेट बैठक ओंकरेश्वर में 25 अक्टूबर को होगी|

वहीं विश्वविद्यालय के पेंशनरों को छठवें वेतनमान में एक  जनवरी 2006 से पेंशन एवं अन्य भत्तों के भुगतान का प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है| इसके अलावा छिंदवाड़ा के सौंसर में मेसर्स छिंदवाड़ा प्लस डेवलपर्स लिमिटेड को विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए आवंटित 242 हेक्टेयर जमीन आवंटन को मंजूरी मिली है| रोजगार संबंधी योजनाए को लगातार संचालित करने के साथ तय अधोसंरचना के आधार पर काम की सहमति, 81 अरब 40 लाख की स्वीकृति| एसके मिश्रा की प्रमुख सचिव सीएम के पद पर नियुक्ति |  एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के संगठनात्मक संरचना में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर| इसके साथ ही 12 अक्टूबर को प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पर्यटन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी मंत्रियों को प्रभार और स्वयं के जिलों में जाने के निर्देश दिए गए हैं| भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सीएम ने निर्देश दिए हैं, भ्रष्टाचार की जीरो टालरेन्स नीति का कड़ाई से पालन हो और कहा है कि सभी मंत्रियों को अपने अपने विभागों में बारीकी से नज़र रखना है| सरकारी कर्मचारियों को विभाग के स्तर पर फैसले लिए जाए, कोर्ट जाने की नोबत न आये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com