-->

Breaking News

ट्रेनी नर्स का अपहरण करके दो महीने तक किया गया रेप

भोपाल। हमीदिया अस्पताल की ट्रेनी नर्स के साथ अपहरण और दो महीने तक इंदौर में बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। मामले में मां बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। जबकि मां की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय पीड़िता मूलत: आष्टा जिला सीहोर की रहने वाली है। वह भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पिछले कुछ महिनों से बतौर ट्रेनी नर्स काम कर रही थी। इसी दौरान उनका परिचय इंदौर के रहने वाले उदय सिंह से अस्पताल में ही हुआ था। उस समय उदय किसी परिचित को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल लाया था। दोनों में नंबर एक्चेंज होने के बाद फोन पर दोस्ती हो गई थी, दोस्ती प्यार में बदली और उदय का अकसर भोपाल आना जाना होने लगा। उदय ने शादी का वादा कर लडक़ी को बहला फुसलाकर बीते नौ अगस्त इंदौर चलने को कहा। जहां जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने घर में बंधक बना लिया। उसके कहीं भी आने जाने पर रोक लगा दी गई। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं जब आरोपी काम पर जाता था, उसकी मां लड़की की निगरानी करती थी। उसे कमरे से बाहर नहीं आने दिया जाता था। बीते 28 सितंबर अष्टमी के दिन किसी तरह से पूजा करने का बहाना कर फरियादिया इंदौर से भागने में कामयाब हो सकी। इसके बाद उसने अपने आष्टा स्थित घर पहुंचकर परिजनों को घटनाक्रम बताया। बाद में परिजनों के साथ भोपाल आकर एफआईआर दर्ज करा दी। कोहेफिजा पुलिस सूत्रों के अनुसार उदय को हिरासत में ले लिया गया है, उसकी मां की तलाश जारी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com