राजधानी में बना प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर टॉयलेट, CM शिवराज ने किया उद्घाटन
भोपाल। सोमवार को देश का दूसरा और प्रदेश का पहला थर्ड जेंडर के लिए बनाए गए शौचालय का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। भोपाल नगर निगम ने शहर के मंगलवारा इलाके में इसका निर्माण किया है।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा सांसद आलोक संजर, मेयर आलोक शर्मा, विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह, निगम आयुक्त प्रियंका दास सहित बड़ी संख्या में किन्नर मौजूद थे।
अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किन्नर प्रदेश की आम जनता जैसे है। मैं दिल से आम नागरिक की तरह ही किन्नरों की इज्जत करता हूं। आम नागरिकों की तरह किन्नरों के अधिकार है और वो अधिकार आपको दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में स्वच्छ्ता का संदेश देने के लिए किन्नरों की सेवाएं ली जाएगी। इसके लिए सरकार प्रचार प्रसार के लिए किन्नर रखेगी। उन्होंने सीएम हाउस में किन्नर पंचायत बुलाए जाने की भी घोषणा की। इस मौके पर सीएम ने कडे शब्दों में कहा कि जो किन्नर के आड़ में गलत तरह से वसूली करने वाले नकली किन्नर होंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी शहर के मंगलवारा, बुधवारा और इतवारा इलाके में किन्नर समुदाय अधिक संख्या में रहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मंगलवारा इलाके में किन्नर शौचालय बनाने का निर्णय लिया था।
गौरतलब है कि महापौर निवास पर महापौर की चौपाल के दौरान पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर किन्नर समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर आलोक शर्मा से मुलाकात की थी। किन्नर समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर किन्नरों को महिला—पुरूष के समान बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की थी।
अप्रैल 2014 में महापौर आलोक शर्मा ने किन्नरों के लिए शौचालय बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद पुराने शहर के मंगलवारा इलाके में इसके निर्माण की कवायद शुरू हुई थी, लेकिन लेटलतीफी के चलते इस शौचालय को बनने में 3 साल का समय लग गया। इस शौचालय को बनाए जाने के लिए निगम ने 20 लाख रूपए खर्च किए है।
वहीं इस मामले में महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि थर्ड जेंडर के लिए पिछले कई समय से निगम को शिकायतें और सुझाव मिल रहे थे। ऐसे में इनके कल्याण और उत्थान के लिए हमने कवायद शुरू कर दी है। थर्ड जेंडर के लिए बनाया गया शौचालय एक बेहतर शुरूआत कहीं जा सकती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com