-->

शिवसेना पर CM फडणवीस का पलटवार, कहा- जनता दोमुंहा रवैया बर्दाश्त नहीं करेगी



मुंबई : लगातार शिवसेना के हमले झेल रहे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अब पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि जनता शिवसेना का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेगी. एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे को तय करना होगा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहना है या नहीं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''वो (शिवसेना) हमारे सभी फैसलों का विरोध करते हैं. वो सुझाव दे सकते हैं लेकिन एक ही वक्त पर सत्ता में और विपक्ष की भूमिका में नहीं रहा जा सकता. जनता सब देख रही है और इस दोहरे रवैय़े को बर्दाश्त नहीं करेगी.''

फडणवीस ने कहा, "जो छवि बन रही है उसे कोई पसंद नहीं करेगा. एक पार्टी के तौर उद्धव जी को फैसला करना होगा. बाला साहेब और उद्धव ठाकरे ने कभी सरकार के फैसलों को गलत तरीके से नहीं देखा. शिवसेना के कुछ नेताओं को लगता है कि वो पार्टी प्रमुख से बड़े हैं और ऐसे बयान दे सकते हैं.''

आपको बता दें शिवसेना ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी है. शिवसेना लगातार मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर हमले कर रही है. शिवसेना ने नोटबंदी और जीएसटी की आलोचना की थी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com