-->

चिदंबरम का ने साधा निशाना - EC नहीं PM मोदी करेंगे गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान



नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा न करने पर चुनाव आयोग की आलोचना की है. उन्होंने पीएम मोदी की रविवार को प्रस्तावित गुजरात यात्रा पर भी सवाल उठाया है. एक महीने के भीतर मोदी की यह पांचवीं गुजरात यात्रा होगी.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि जब गुजरात सरकार हर तरह की छूट का ऐलान कर लेगी, तब चुनाव आयोग गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.

उन्होंने दूसरे ट्वीट में ये तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को अधिकार दिया है कि वह अपनी आखिरी रैली में सूबे में चुनाव की तारीख की घोषणा कर दें.

रविवार को पीएम वडोदरा में 1140 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. 16 अक्टूबर को पीएम की गुजरात यात्रा के दौरान 12,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की गई थी.

पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया था, मगर गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया.

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने की 9 तारीख को वोटिंग होगी, मगर नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. वोटिंग और काउंटिंग के बीच इतने दिनों के अंतर को लेकर कांग्रेस पहले ही सवाल खड़े कर चुकी है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com