Kochi Metro Rail Limited Kerala Recruitment 2017
KMRL केरल (कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड) ने आर्किटेक्ट, ऑपरेटर, कंट्रोलर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / लाइट / हैवी पैसेंजर / गुड्स मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस / 12 वीं / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
रिक्त पदों की संख्या - 14 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1-10 हेतु 1-10 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. जूनियर आर्किटेक्ट (Junior Architect)
2. ऑटो कैड ऑपरेटर (Auto CAD Operator)
3. डॉक्यूमेंट कंट्रोलर (Document Controller)
4. हॉर्टिकल्चरिस्ट (Horticulturist)
5. ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट (Transport Assistant)
6. ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर (Transport Coordinator)
7. ऑफिस मेंटेनर (Office Maintainer)
8. टूल क्रिब कम ऑफिस अटेंडेंट (Tool Crib cum Office Attendant)
9. लायसन असिस्टेंट (Liaison Assistant)
10. सपोर्ट स्टाफ (Support Staff)
11. प्यून / अटेंडर (Peon / Attender)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 31-10-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-10-2017 के अनुसार 25 (पोस्ट - 1) / 35 (पोस्ट - 2-6,11) / 30 (पोस्ट - 7,8) / 40 (पोस्ट - 9,10) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1,2 - 16,000-30,770 /- रुपये
पोस्ट 3,4 - 14,000-26,950 /- रुपये
पोस्ट 5,7,8,11 - 6,090-9,300 /- रुपये
पोस्ट 6,9,10 - 6,670-11,470 /- रुपये
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है |
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
नोट - KMRL Kochi Kerala Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें |
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com