मप्र में दिल्ली से 2 रुपए महंगी है बिजली, मंत्री बता रहे सस्ती...
भोपाल। मप्र को सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। इस बीच ऊर्जा मंत्री पारस चंद्र जैन ने मप्र में दिल्ली से सस्ती बिजली देने का बयान देकर एक बार फिर सरकार की किरकिरी करा दी है। दोनों राज्यों के बिलों की गणना करने पर पता चला है कि मप्र में दिल्ली की अपेक्षा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2 रुपए महंगी बिजली मिल रही है।
मंत्री पारस जैन द्वारा मप्र में दिल्ली से सस्ती बिजली देने संबंधी बयान आने के बाद दोनों राज्यों के 50 से 100 यूनिट के मध्य खपत के घरेलू बिजली बिल की राशि की जानकारी जुटाई गई। राजधानी भोपाल में एक घर का बिजली बिल 96 यूनिट की खपत पर 505 रुपए आया। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक घर का बिजली बिल 67 यूनिट की खपत पर 268 रुपए आया। ऐसे में भोपाल में बिजली की कीमत 5.26 रुपए प्रति यूनिट एवं दिल्ली में 4 रुपए प्रति यूनिट है। जबकि मंत्री पारस चंद्र जैन ने कहा कि मप्र में 3.75 पैसे के हिसाब से बिजली दे रहे हैं। इतना ही नहीं बिजली कंपनियां पर आरोप लग रहे हैं कि मनमर्जी के बिल थमाए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने इंदौर में यह बयान दिया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com