-->

Breaking News

किसान की मौत पर कमलनाथ का टवीट, शिवराज की यह कैसी विकास यात्रा ...

भोपाल। छिंदवाड़ा के चौरई में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक किसान की मौत पर राजनीति होना शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की विकास यात्रा को लेकर सवाल खडे किए है। विकास यात्रा के दौरान एक किसान की मौत पर उसके शव को लावारिस हालात में छोड दिए जाने पर कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टवीट कर कहा है कि

'' मुख्यमंत्री की आज छिन्दवाड़ा के चौरई में आयोजित विकास यात्रा में हेलीपेड के पास सिरस निवासी किसान भूरालाल रघुवंशी की भगदड़ में आकस्मिक मौत हो जाने पर ,उसके शव को लावारिस अस्पताल में लाकर छोड़ दिया गया''...

@ChouhanShivraj जवाब दें ..

ये कैसी विकास यात्रा ?

कमलनाथ ने किसान की मौत पर चौरई कांग्रेस द्वारा उस किसान के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने व ​उसके परिवार की सुध दिलाए जाने को लेकर भी टवीट किया है। अपने टवीट में कमलनाथ ने लिखा है कि

चौरई कांग्रेस द्वारा उसकी आर्थिक मदद कर ,उसके पोस्टमार्टम , निष्पक्ष जाँच व मुआवज़े को लेकर चक्काजाम कर ,सरकार को किसान की मौत के बाद उसके परिवार की सुध लेने की याद दिलाई ...।

गौरतलब है कि सीएम के विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्राम सिरस के किसान भूरा लाल की मौत हो गई थी। इस पर न प्रशासन ने मृतक की कोई सुध ली न नेताओ ने। यहाँ तक की पुलिस ने मृत शरीर को लाकर अस्पताल में लावारिस हालात में छोड़ दिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com