घट्टिया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी प्रारम्भ हुई मुहूर्त में सोयाबीन 4151/- रू. में बिकी
उज्जैन : कई वर्षों से क्षेत्र के किसानों द्वारा घट्टिया उपमंडी में नीलामी प्रारम्भ करने की मांग को देखते हुए मंडी द्वारा विगत तीन वर्षों से नीलामी प्रारम्भ करने के पूर्व आवश्यक निर्माण कार्य कवर्ड आक्शन प्लेटफोर्म, जांचचौकी, कार्यालय, गोदाम, शौचालय, बाउंड्री वाल, विद्युत्-पानी, एप्रोच रोड एवं डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट, मंडी गेट प्रवेश द्वारा का निर्माण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई और किसानों की मांग अनुरूप आज घट्टिया उपमंडी में 12.15 बजे मुहूर्त में कृषि उपज की नीलामी मुख्य अतिथि घट्टिया क्षैत्र के विधायक सतीश मालवीय, अतिथि मदनलाल सांखला संचालक दुग्ध संघ, अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा पूजन उपरान्त प्रारम्भ हुई, नीलामी में आने वाले कृषक श्री घनश्याम पिता रमेशलाल बरखेडी बाजार की बैलगाड़ी में लाई सोयाबीन 4151/- रू. प्रति क्विंटल में व्यापारी श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई एवं पहली ट्राली सोयाबीन की भाव 3611/- रू. में मारूति ट्रेडर्स तथा अंतिम ट्राली 3151/- रू. प्रति क्विंटल में कृषक जगदीश पिता जालमसिंह डाबरी की फर्म श्री साईं इंटरप्राइसेस द्वारा क्रय की गई एवं नीलामी हेतु आई किसान रोहित घट्टिया की उड़द भाव 2400/- रू. में फर्म राठौर ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, विधायक सतीश मालवीय द्वारा उपमंडी में नीलामी हुई कृषि उपज के प्रथम किसान घनश्याम जी बरखेडी बाजार एवं प्रथम कृषि उपज क्रेता व्यापारी श्री नाथ ट्रेडिंग कंपनी का साफा बांधकर स्वागत किया गया। उपमंडी के प्रारम्भ होने पर क्षेत्र के कृषक एवं व्यापारी उत्साहित थे। मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा आगंतुक अतिथियों किसान एवं व्यापारियों को परेशानी नहीं होने एवं आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, आगंतुक अतिथियों द्वारा किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास में एक अच्छा कदम बताया जाकर, घट्टिया उपमंडी के व्यापारियों एवं किसानों के लिए निरंतर उन्नति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। मंडी शुभारम्भ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी जी.एस.डाबर, मंडी उज्जैन के संचालक गण रघुनन्दन पाटीदार, श्री मति चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, दशरथ बाड़ोलिया, भंवर सिंह मारसाब, उज्जैन मंडी के वरिष्ठ व्यापारी गोविन्द खंडेलवाल, उपमंडी घट्टिया के लवखेडी सरकार व्यापारी एसो. के अध्यक्ष जगदीश नारायण त्रिवेदी, जनप्रतिनिधि अब्दुल वहाब खान, मंडी अधिकारी प्रवीण चौहान, निरीक्षक सत्यनारायण बजाज आदि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com