राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन, गोपीनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उनके दौरे का आज आखिरी दिन है। राहुल आज अमरेली, बोटाद और भावनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही वे बोटाद जिले में स्वामीनायरायण मंदिर गोपीनाथजी महाराज में दर्शन भी करेंगे।
राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद
राहुल ने बुधवार को सेमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। भगवान शिव की पूजा के बाद उन्होंने अपनी चुनाव प्रचार शुरू किया। राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर काफी विवाद हुआ। दरअसल सोमनाथ मंदिर की प्रथा के मुताबिक अगर कोई गैर हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है लेकिन राहुल ने वहां दस्तखत नहीं किए, इस पर भाजप ने मुद्दा उठाया।
‘बिग बी’ से भी बेहतर अभिनेता हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दो दिवसीय यात्रा शुरू की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक भाषणों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ‘‘अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता’’ हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र के विसावदर, सावरकुंडला और अमरेली में रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने पाटीदारों तक पहुंच बनाने की भी कोशिश की और राफेल करार पर ‘‘चुप्पी’’ एवं चुनिंदा उद्योगपतियों से ‘‘करीबी’’ के लिए मोदी पर हमला बोला। सावरकुंडला में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जबर्दस्त अभिनेता हैं....अमिताभ बच्चन से भी बेहतर। अमूमन किसी अभिनेता को रोने के लिए कॉंटैक्ट लेंस लगाना होता है.....उसकी आंखों में जलन होती है और आंसू टपक पड़ते हैं लेकिन नरेंद्र मोदीजी को अपनी आंखों से आंसू गिराने के लिए किसी कॉंटैक्ट लेंस की जरूरत नहीं पड़ती।’’
गुजरात में राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम?
राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद
राहुल ने बुधवार को सेमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। भगवान शिव की पूजा के बाद उन्होंने अपनी चुनाव प्रचार शुरू किया। राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर काफी विवाद हुआ। दरअसल सोमनाथ मंदिर की प्रथा के मुताबिक अगर कोई गैर हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है लेकिन राहुल ने वहां दस्तखत नहीं किए, इस पर भाजप ने मुद्दा उठाया।
‘बिग बी’ से भी बेहतर अभिनेता हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दो दिवसीय यात्रा शुरू की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक भाषणों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ‘‘अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता’’ हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र के विसावदर, सावरकुंडला और अमरेली में रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने पाटीदारों तक पहुंच बनाने की भी कोशिश की और राफेल करार पर ‘‘चुप्पी’’ एवं चुनिंदा उद्योगपतियों से ‘‘करीबी’’ के लिए मोदी पर हमला बोला। सावरकुंडला में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जबर्दस्त अभिनेता हैं....अमिताभ बच्चन से भी बेहतर। अमूमन किसी अभिनेता को रोने के लिए कॉंटैक्ट लेंस लगाना होता है.....उसकी आंखों में जलन होती है और आंसू टपक पड़ते हैं लेकिन नरेंद्र मोदीजी को अपनी आंखों से आंसू गिराने के लिए किसी कॉंटैक्ट लेंस की जरूरत नहीं पड़ती।’’
गुजरात में राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम?
- सुबह 11 बजे अमरेली जिले के लाठी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 12.15 बजे बोटाद जिले के धासा रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 1.30 बजे बोटाद जिले में स्वामीनारायण मंदिर गोपीनाथजी महाराज में दर्शन करेंगे
- दोपहर 2.15 बजे बोटाद में लक्ष्मी नारायण सोसाईटी के पास ओपन ग्राउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 3.45 बजे बोटाद जिले के बरवाला में स्वागत किया जाएगा
- शाम 4.45 बजे भावनगर जिले के वल्लाभीपुर में स्वागत किया जाएगा
- शाम 6 बजे भावनगर जिले के नारी चोकड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com