गुना में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का हुआ आयोजन, प्रभारी मंत्री ने किया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
राजकुमार पंत
गुना, ब्यूरो : मध्यप्रदेश के 62 वें स्थापना दिवस पर आज यहां आयोजित हुए समारोह में उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने ध्वजारोहण किया और मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु नागरिकों को संकल्प दिलाया।
गुना, ब्यूरो : मध्यप्रदेश के 62 वें स्थापना दिवस पर आज यहां आयोजित हुए समारोह में उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने ध्वजारोहण किया और मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु नागरिकों को संकल्प दिलाया।
उक्त अवसर पर श्री पवैया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश को दोहराते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने “नया इंडिया” बनाने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं। इनके माध्यम से देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास परिवेश में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। हम “नया मध्यप्रदेश” बनाने का संकल्प लेकर उनके इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के “संकल्प से सिद्धि” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने में सफल होंगे।
बीते एक दशक में अधोसंरचना विकास के अभूतपूर्व कार्यों तथा मध्यप्रदेश की क्षमताओं, संभावनाओं, साफ नियत व नीतियों के फलस्वरूप देश-दुनिया में मध्यप्रदेश को नई पहचान मिली है। “एक देश-एक कर” की अवधारणा पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी.एस.टी. लागू किया है। हमने मध्यप्रदेश में जी.एस.टी. की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने का कार्य किया है। जीएसटी आने वाले समय में राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्य बीमारी सहायता के प्रकरणों को ऑनलाइन स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। यही व्यवस्था मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, मुख्यमंत्री ह्मदय उपचार योजना और मुख्यमंत्री नि:संतान योजना के लिए भी लागू की जायेगी।
मध्यप्रदेश में युवा वर्ग को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं। प्रदेश में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति और स्वरोजगार समूह संर्वधन नीति बनाई गई है। पिछले वर्ष इन्दौर में आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में जिन निवेश परियोजनाओं की सहमति बनी है, उनसे आने वाले सवमय में 18 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
हमारे प्रदेश के युवा होनहार हैं, इनके हाथ को कौशल मिले, तो वे दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगे। इसलिए हमने नई योजना बनाई है, जिसे हम युवा सशक्तिकरण मिशन के नाम से चलायेंगे। इस मिशन के तहत प्रत्येक वर्ष 7.5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे, उन्हें कुशल बनाएंगे और 7.5 लाख युवाओं को स्वरोजगार या रोजगार से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाएंगे।
प्रदेश के किसानों को उनकी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने के लिए “भावांतर भुगतान योजना” प्रारंभ की गई है। इस योजना में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर मंडी में फसल विक्रय की स्थिति में न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जायेगी।
किसानों अथवा भू-धारकों को खसरा और बी-1 की नकल की प्रतिलिपि वर्ष में एक बार नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में किसानों के सीमांकन/ अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारे और ऋण-पुस्तिका प्रदाय करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
फसल बीमा योजना से अभी तक प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान जुड़ चुके हैं। खरीफ 2015 में राहत राशि के रूप में लगभग किसानों को 4 हजार 8 सौ करोड़ रूपये की राशि का वितरण किया गया है। इसी तरह से राष्ट्रीय कृषि योजना में 21 लाख किसानों को 4 हजार 6 सौ 60 करोड़ रूपये के फसल दावों का भुगतान किया गया है।
हमने विधवा बहनों को पेंशन में बीपीएल का बंधन समाप्त कर दिया है। आदिवासी बाहुल्य 89 विकासखंडों में सेनेटरी नेपकिन आधी कीमत पर उपलब्ध कराने तथा पुलिस आरक्षक भर्ती में ऊंचाई शारीरिक मापदंडों में छूट देने का भी निर्णय लिया है।
इस मौके पर श्री पवैया ने उदयपुर के एक संस्थान में 68 नि:शक्त बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा नेत्र दोष वाले दो हजार बच्चों को चश्मे बांटे। उन्होंने नि:शक्त बच्चों को अध्ययन हेतु उपकरण भी वितरित किए। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मनभावन लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में म.प्र. की विकासगाथा से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सलूजा, कलेक्टर श्री राजेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com