-->

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ:


भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर निकली भव्य कलश यात्रा।
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़
रीवा/जवा : जिले के जवा में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विशाल चल समारोह के साथ किया गया। चल समारोह पुराना बस स्टैंड से जवा चौराहा होते हुए टमस नदी के सितलहा घाट पहुंचा। चल समारोह में आचार्य श्री अशोक जी महाराज के नेतृत्व में 108 कन्यायों के साथ जनता को आशीर्वाद देते चल रहे थे।

कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
चल समारोह दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हुआ।।।
इस दौरान जमकर आतिशबाजी के साथ गुलाब की पंखुडिय़ों से पूरे रास्ते को पाट दिया गया। चल समारोह में सोनी परिवार के सदस्य भागवत सिर पर रखकर चल रहे थे। कथा स्थल पर विधि-विधान से कथा का शुभारंभ किया गया।  चल समारोह के आरंभ में कलश उठाए कन्याये चल रही थीं। चल समारोह में जवाहरलाल सोनी,विजय सोनी,अजय सोनी,मनकामना प्रसाद मिश्रा,गंगा प्रसाद मिश्रा,मिथलेश मिश्रा,कौशलेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
माता पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है
कथा शुभारंभ के पहले दिन महाराज ने कहा कि माता-पिता की सेवा दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है। बच्चे बड़े होकर दुनिया की मोहमाया में अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेला छोड़ देते है। महाराज ने भागवत कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि परमात्मा सभी दुखों को दूर करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से व्यक्तिके सारे पाप दूर होते हैं व कथा करवाने वालों को दुनिया का हर कष्ट सहने की ताकत प्राप्त होती है। चिंता व्यक्ति को नष्ट करती है।
गरीबों की सेवा करने से कष्ट दूर होते हैं
भागवताचार्य अशोक महाराज जी ने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करने से व्यक्तिके सारे कष्ट दूर होते हैं व आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस घी, चावल एवं गेहूं से हम अपना भोजन तैयार कर ग्रहण करते हैं, उसी गुणवत्ता वाली सामग्री से भगवान को भोग लगाना चाहिए।
कथा में वीरेंद्र मिश्रा,गोमती प्रसाद मिश्रा,बहोरी गुप्ता,भवर तिवारी,संवाददाता राहुल तिवारी सहित सहित सैकड़ों की तादात में श्रोता मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com