-->

पीएम मोदी ने लॉन्च किया ई-गर्वेंनेंस मोबाइल ऐप 'उमंग', घर बैठे निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा


नई दिल्‍ली : भारत में पहली बार आयोजित हो रहे साइबर स्पेस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने ई-गर्वेंनेंस मोबाइल ऐप 'उमंग' को भी लॉन्च किया है। इसके जरिए एक ही मंच पर 200 से ज्यादा सरकारी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा। 

क्या है 'उमंग'
‘उमंग’(यूनाफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) के जरिए पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही ईपीएफ समेत अन्य सरकारी सेवाओं व अन्य सुविधाओं का लाभ भी इसके जरिए उठा सकेंगे। यहां ऐरो सिटी में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 10,000 विदेशी विशेषज्ञ, अधिकारी व मंत्री व्यक्तिगत और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो रहे हैं। इसमें 2000 तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही शामिल होंगे। ‘उमंग’ एप के जरिए सरकारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले यह एप गूगल बेटा वर्जन था, अब इसे सार्वजनिक किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com