-->

Breaking News

गुरू नानकदेव मानवता के लिए समर्पित युग पुरूष की वाणी आज भी प्रासंगिक है: नंदकुमारसिंह


प्रवीण तिवारी (9111444725)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने गुरूनानक जयंती प्रकाश पर्व के अवसर पर जन-जन के मंगल की कामना करते हुए कहा कि गुरूनानक देव मानवता के लिए समर्पित ऐसे युग पुरूष हुए जिन्होंने धर्म निरपेक्षता को जीया। बिना भेदभाव के मानवता की सेवा का संदेश दिया। समाज में व्याप्त कुरीतियों के मूलोच्छेदन के लिए देशाटन किया और अत्याचार से पीड़ित जनता को मुक्ति दिलाने के साथ आततायियों को सही मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने अपने दो अनुयायियों के साथ देश और विदेश का भ्रमण किया। इनमें एकवाला भाई शिष्य हिन्दू तो दूसरा मरदाना मुसलमान थे।

उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव ने दो प्रथाओं को महत्व दिया। इनमें एक लंगर ने सामूहिकता की भावना को जगाया तो दूसरी सेवा भावना से इंसानियत की खिदमत में जुटने की थी। सेवा में संगत के लिए पानी ढोना, बर्तन धोना तक शामिल किया। इस तरह उन्होंने समाज की सेवा के लिए परिश्रम और श्रम की गरिमा बढ़ाई।

नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि गुरूनानक देव ने उपदेश दिया कि सभी धर्मो का बराबर सम्मान हो। धर्म और धर्मावलंबियों के प्रति नफरत, ईष्र्या और भेदभाव की दीवार खड़ी न की जाए। सभी के भले बनो और सबका भला करो। धर्म निरपेक्षता का ऐसा उदात्तभाव आज के युग की आवश्यकता है और इसमें ही भ्रातत्व भावना का विस्तार और राष्ट्र समाज में अमन चैन की कुंजी निहित है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com