-->

Breaking News

अल्पसंख्यक क्षेत्र में नवोदय विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा से भविष्य उज्जवल होगा: डॉ. पटेल



प्रवीण तिवारी (9111444725)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि आने वाले युग की चुनौतियों से निपटने के लिए जहां मदरसों का आधुनिकीकरण किया जायेगा वहीं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा 100 केन्द्रीय नवोदय विद्यालय खोले जायेंगे। इनमें पड़ने वाले अल्पसंख्यक किशोरों और युवकों के एक हाथ में कुरान शरीफ और दूसरे में लेपटाप और कम्प्यूटर होगा। इससे अल्पसंख्यक समुदाय की नई पीढ़ी दुनिया में विकास की स्पर्धा में कही पीछे नहीं रहेगा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाने के लिए मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ आधुनिक ज्ञान विज्ञान की शिक्षा, रोजगारोन्मुखी हुनर और तालीम का जो बंदोबस्त किया है उससे अब अल्पसंख्यक वर्ग प्रौद्योगिकी, शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में कदम बढ़ायेगा। कौम की तरक्की होगी।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को आधुनिक शिक्षा की ओर प्रेरित करने का सबसे पहला प्रयास सर सैयद अहमद खां ने किया था। उन्होंने कहा था कि यदि कौम को अंधेरी कोठरी से नहीं निकाला गया तो कौम तरक्की नहीं कर पायेगी, जिसे आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कहा जाता है उसका बीजारोपण सर सैयद ने ऐंग्लो मोइमइन मोहम्मद ओरिएन्टल कालेज के रूप में किया था लेकिन कांग्रेस ने धर्म निरपेक्षता का जो छद्म परोसा और तुष्टीकरण अभियान चलाया मुसलमान मदरसों में कैद होकर रह गए। भाजपा सरकार ने कौम को प्रौद्योगिकी, ज्ञान विज्ञान के सहारे आगे बढ़ने का जो महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बनाया है इससे कौम का हौसला बुलंद होगा और खुशहाली आयेगी। इससे अब अल्पसंख्यक के होनदार युवक पंचर जोड़ने, मोटर वक्र्स शाप में काम करने के बजाए बड़े होकर डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com