-->

Breaking News

संघ की पवित्रता को बचाएं, राजनीति का अखाड़ा न बनने दें : सांसद जनार्दन मिश्रा



रीवा : अधिवक्ता संघ रीवा ने सर्वोच्च न्यायालय में न्यायालय के स्थानांतरण को रोकने और इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने संबंधी याचिका प्रस्तुत की है तो अधिवक्ता संघ के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा करनी चाहिए। संघ की पवित्रता को बचाए रखने के लिए आंदोलन को राजनीति का अखाड़ा न बनने दें। यह बातें सांसद जनार्दन मिश्रा ने संपन्न प्रेसवार्ता में कही है। उन्होंने न्यायालय निर्माण को लेकर चल रहे ऊहा-पोह की स्थिति पर खुलकर चर्चा की और बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश अजीत सिंह तत्कालीन जज, एसके पालो और अधिवक्ता परिषद के सदस्य शिवेन्द्र उपाध्याय ने मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को राजनिवास में बताया कि नवीन न्यायालय भवन के निर्माण के लिए कृषि महाविद्यालय की 11 एकड़ भूमि चिंहित की जा चुकी है। आप मप्र सरकार से उस भूमि को निर्माण के लिए आवंटित करा दें। अधिवक्ता इसके लिए सहमत हैं। जिस पर तत्कालीन कलेक्टर एसएन रूपला ने जमीन के प्रस्ताव तैयार होने की भी जानकारी दी थी। और जमीन 11 एकड़ भूमि को मप्र शासन न्यायालय भवन निर्माण के लिए आवंटित कर दिया था। चूंकि कृषि कालेज प्रशासन ने उसे डूब क्षेत्र बताते हुए याचिका दायर की और राजस्व मंडल ग्वालियर ने मप्र सरकार के निर्णय को चुनौती देकर शासन के निर्णय को अपास्त कर दिया। सांसद श्री मिश्र ने कहा कि न्यायालय भवन के निर्माण को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं। तो वहीं कोठी कम्पाउंड न्यायालय भवन को लेकर भी विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं। भाजपा सरकार और मंत्री राजेन्द्र शुक्ला उस भूमि का उपयोग व्यवसायिक कार्य के लिए नहीं करना चाहते हैं। बल्कि सार्वजनिक कार्यों के लिए इस भवन का उपयोग किया जाएगा।
 
नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार
प्रेसवार्ता में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने अपने पद की गरिमा की राजनैतिक रोटी सेकने वाले चूल्हे में डालकर राजेन्द्र शुक्ला के विरुद्घ अशिष्टव अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। सांड जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए उन्होंने दमित राजनैतिक महात्वाकांक्षा को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि विंध्य में जिस तरह से कांग्रेस की स्थिति हो गई है और अजय सिंह राहुल भाषण दे रहे हैं उससे यह साफ हो गया है कि उनके सभी हथियारों की धार कुंद हो चुकी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com