-->

Breaking News

मुख्यमंत्री के जाते ही अफसर उखाड़ ले गए शौचालय की प्लाई की बनी दीवार और खिड़की दरवाजे, आदिवासी परिवार के सपने हुए चकनाचूर


सतना। चित्रकूट विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा था कि यहां बहुत गरीबी है इसे मैं करीब से देखना चाहता हूं। इसलिए गरीब आदिवासी के यहां ही रुकूगां और हुआ भी वही। आनन-फानन में घनघोर गरीबी वाले तुर्रा गांव का चयन किया गया। इस गांव के लालमन सिंह गोड़ के घर में सीएम के रुकने का चयन किया गया। कुछ घंटे बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी वीडी शर्मा ने गोड़ शब्द को हाई लाइट कर मोबाइल में संदेश वायरल किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लालमन गोड़ के यहा रुकेंगे।
इस मोबाइल संदेश के कुछ ही घंटे बाद तुर्रा गांव में कलफदार कुर्ते से लकदक भाजपाई अपने लग्जरी गाडिय़ों में लालमन के घर पहुंचे। पीछे सफेद हाथी में पलंग, गद्दे, कुर्सियां, कालीन और भी न जाने कितने आलीशान रिहायस के सामान लालमन के घर उतरने लगे। कुछ ही देर में दर्जनभर मजदूर लालमन के घर के सामने कि घांस और कचरा साफ करने में जुट गए तो पीछे एक दल ने शौचालय बनाना शुरू कर दिया।
इधर, मिस्त्रियों ने खिड़की दरवाजे बनाकर लगा दिए। कुछ ही घंटों में लालमन का घर सर्वसुविधायुक्त आवास में बदल गया। घर वाले भी प्रसन्न कि प्रदेश के मुखिया के आने के साथ उनके घर की रौनक बदल गई और वर्षों की इच्छा पूरी हो गई। देर शाम को शिवराज आए। रात को भोजन भी किया और पूरी सुरक्षा के बीच यहां सोए भी। सबकुछ बढिय़ा चल रहा था। सुबह की चाय नास्ते के बाद मुख्यमंत्री ने घर वालों से बातचीत भी की।
बच्चों को पढ़ाई करने की नसीहत भी दी और सबकुछ अच्छा होने की बात सफलता की टिप्स देकर रवाना भी हो गए। लालमन का परिवार अभी अपनी खुशियां गांव वालों को बांट भी नहीं पाया था कि उसके सपने टूटने शुरू हो गए। सीएम के जाते ही एक छोटे ट्रक में मजदूर फिर आए देखते ही देखते पलंग, गद्दे, कुर्सियां, कालीन सबकुछ ट्रक में लादा जाने लगा और एक रात पहले लगाए गए खिड़की दरवाजे भी निकाल लिए गए। शौचालय की सीट वाली दीवार भी हटा दी गई। कुछ ही घंटों में लालमन गोड़ फिर गरीब हो गया। अब गांव वाले भी उसकी एक रात की रहीसी का मजाक उड़ा रहे हैं।
सांभर : patrika.com

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com