बिन बताए श्रीनगर आर्मी स्कूल पहुंचे लेफ्टिनेंट धोनी
श्रीनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को अचानक श्रीनगर के आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे. आर्मी स्कूल में अपने इस दौरे के बारे में धोनी ने किसी को भी जानकारी नहीं दी. भारतीय सेना के चिनार कॉप्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तस्वीरें और जानकारी साझा की गईं.
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 'इस इवेंट के बारे में पहले से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली.'
बताया गया कि धोनी आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ काफी घुलते मिलते हुए नगर आए. धोनी ने स्कूली बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई. इसके साथ ही धोनी ने बच्चों को पढ़ाई और खेल के महत्व को भी बताया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस दौरान अपनी आर्मी की वर्दी में नजर आए.
टीम इंडिया के विकेटकीपर माही अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब वो सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट में भारत की नीली जर्सी में ही नज़र आते हैं. टीम इंडिया मौजूदा समय में श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. जिसके बाद 10 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे टीम में धोनी एक बार फिर से भारत के लिए खेलते नज़र आएंगे.
धोनी को अभिनव बिंद्र के साथ भारतीय सेना ने साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया था.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com