गिरफ्तार कार्टूनिस्ट को मिली जमानत, CM ईके पलानीसामी का बनाया था विवादित कार्टून
चैन्नई : तमिलनाडु के स्वतंत्र कार्टूनिस्ट जी. बाला (बालाकृष्णन) को रुनेलवेली की अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. जी. बाला को चैन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने तमिलनाडु की सरकार और मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी की आलोचना करते हुए एक विवादास्पद कार्टून बनाया था. कार्टूनिस्ट ने राज्य में एक परिवार द्वारा आत्मदाह करने पर सरकार की नाकामी को लेकर एक कार्टून बनाया था. कार्टून में एक बच्चा जल रहा है और उसके चारों तरफ मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर नग्न खड़े हैं और नोटों के बंडलों को उन्होंने अपने अंडरवीयर के स्थान पर इस्तेमाल किया है.
इस कार्टून को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज शेयर किया था और यह तेजी से वायरल हो गया. बता दें कि जी. बाला एक स्वतंत्र और लोकप्रिय कार्टुनिस्ट हैं. वे राजनीति पर कार्टून बनाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं.
इस कार्टून को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज शेयर किया था और यह तेजी से वायरल हो गया. बता दें कि जी. बाला एक स्वतंत्र और लोकप्रिय कार्टुनिस्ट हैं. वे राजनीति पर कार्टून बनाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं.
इस कार्टून के वायरल होने के बाद तिरुनेलवेली के जिलाधिकारी ने क्राइम ब्रांच में इस बारे में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कार्टूनिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक विशेष अभियान भी शुरू हो गया है. उनके पक्ष में #standwithCartoonistBala (स्टैंड विद कार्टूनिस्ट बाला) के साथ लगातार लोग जुड़ रहे हैं.
आत्मदाह के मामले में बता दें कि तिरुनेलवेली में एक मजदूर पी इसाकिमुथु ने एक साहूकार से करीब डेढ लाख रुपये का कर्ज लिया था. बताते हैं कि उसने ब्याज समेत कर्ज की रकम लौटा दी थी, लेकिन साहूकार उससे और पैसों की मांग कर रहा था. इसके लिए वह इसाकिमुथु को परेशान भी कर रहा था. मजदूर ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचित भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस बारे में परिवार समेत आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ. आखिर में परेशान मजदूर परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपनी पत्नी तथा दो बच्चों समेत खुद को आग लगा ली. इस घटना में उसकी पत्नी, चार साल की बेटी और 18 महीने के बेटे की मौत हो गई. वह खुद भी 75 फीसदी झुलस गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com