-->

पैडमैन First Look: राधिका और सोनम के साथ अलग-अलग अंदाज में दिखे अक्षय


नई दिल्‍ली: ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म 'पैडमैन' अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्‍म में अक्षय, राधिका आप्‍टे और सोनम कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में अक्षय ने इस फिल्‍म में अपनी पत्‍नी का किरदार निभा रही राधिका आप्‍टे और सोनम कपूर के साथ इस फिल्‍म में इन तीनों किरदारों का लुक जारी किया है. अक्षय ने दो फोटो शेयर किए हैं, जिनमें एक फोटो में वह राधिका आप्‍टे के साथ दिख रहे हैं और यह फोटो ब्‍लैक एंड वाइट है. जबकि अपने दूसरे फोटो में वह सोनम कपूर के साथ दिख रहे हैं जो कलरफुल फोटो है. इन दोनों ही फोटो में अक्षय दो अलग लुक में दिख रहे हैं. राधिका आप्‍टे के साथ जहां वह देसी अवतार में दिख रहे हैं, जबकि सोनम के साथ वह शर्ट-पेंट पहने शहरी लुक में दिख रहे हैं.

अक्षय ने अपनी यह फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्शन दिया, 'वह कारण, जिसके चलते वह पैडमैन बना.. जानिए 26 जनवरी, 2018 को.' बता दें कि 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथा नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने महिलाओं की भलाई के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे.. इस फिल्‍म का निर्देशन, डायरेक्‍टर आर बाल्‍की कर रहे हैं.




महावारी जैसे विषय से पहले अक्षय इस साल शौचालय की समस्‍या जैसे विषय पर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' इसी साल रिलीज हुई है और यह फिल्‍म हिट रही है. इस फिल्‍म में अक्षय के साथ भूमि पेडणेकर नजर आई थीं. बता दें कि अगले साल अक्षय, रजनीकांत के साथ फिल्‍म '2.0' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में वह पहली बार एक नेगेटिव किरदार में दिखेंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com