-->

Breaking News

सपाक्स संरक्षक IAS राजीव शर्मा का चर्चा में फेसबुक पोस्ट, किस पर साधा निशाना


भोपाल : मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी का फेसबुक पोस्ट इस समय चर्चा में हैं। अधिकारी ने अपने फेसबुक वॉल पर कविताएं पोस्ट की हैं, जिसमे कुछ पंक्तियाँ लिखी गई हैं। यह पंक्तियाँ प्रदेश में चले रहे घटनाक्रम की और इशारा करती हैं। पंक्तियों के शब्द तीखे हैं, जो व्यवस्था पर सवाल खड़े  करते हैं|  आखिर आईएएस राजीव शर्मा कवी अंदाज में किस पर निशाना साध रहे हैं। वहीं आईएएस का यह पोस्ट इसलिए भी चर्चा में  हैं क्यूंकि  प्रदेश में गैंगरेप, व्यापमं और भावांतर का मुद्दा गरमाया हुआ है।  पंक्तियों के शब्द इन्ही मुद्दों पर निशाना साध रहे हैं।

आपको बता दें राजीव शर्मा नगरीय प्रशासन विभाग मे अपर सचिव है। वहीं पदोन्न्ति में आरक्षण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी- कर्मचारी संस्था (सपाक्स) के हाल ही में संरक्षक बनाए गए हैं। सपाक्स यूं तो पुराना संगठन है लेकिन पहली बार कोई आईएएस अधिकारी इस संगठन से जुड़ा है। सरकार आरक्षण के पक्ष में है और पहली बार कोई अधिकारी सरकार की मंशा के खिलाफ खड़ा हुआ है।

 आईएएस राजीव शर्मा उस वक्त भी चर्चा में रहे थे जब शाजापुर में कलेक्टर रहते हुए अच्छे काम करने के बाद भी एक विधायक की शिकायत पर उनका तबादला कर दिया गया था।  जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तबादला का विरोध भी किया था। 


यह पंक्तियाँ लिखी

"लग रहा तुमको किला मजबूत, जोकि सच में लक्षा गृह कक्ष"

"हर पितामाह जानकार भी मौन द्रोपदी किसको सुनाये पक्ष"

"जल रहा है क्रोध से यह बक्ष, यह व्यवस्था क्यों नहीं निष्पक्ष"





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com