-->

Breaking News

MP के इन शहरों में आयोजित होगी पटवारी परीक्षा, एक नजर में जानिए अपने-अपने सेंटर

भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 से पहले प्रदेश सरकार ने 9 हजार से ज्यादा पटवारी के पद निकालकर युवाओं को रोजगार से जुडऩे का सुनहरा अवसर दिया है। इसके लिए बकायदा फार्म भी डाले गए लेकिन परीक्षा से ऐन वक्त पहले तारीख में संसोधन किया जा रहा है। जिससे प्रदेश से लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों की धड़कने रुकी हुई है। तरह-तरह के जोक्स सुनकर सब अचंभित है कि कहीं राज्य सरकार सपनों पर पानी न फेर दे।

वैसे भी देशभर के बेरोजगारों की पहली प्राथमिकता सरकारी नौकरी ही है। हर कोई सरकारी सेवक बनकर अपना कॅरियर बनाना चाहता है। क्योंकि सरकारी नौकरी जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा और लाभ दोनों ही मिलते है। इसलिए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पहली पसंद बन रही है। यहां हम आपको प्रदेशभर के ५१ जिलों को मिलाकर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के बार में बता रहे है।
ये बनाए गए सेंटर
पीईबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए 51 जिलों में सिर्फ 15 केन्द्र बनाए गए है। जिसमे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी सहित सीधी शहर की कालेजों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।
पहले यह तय थी भर्ती की डेट
पूर्व में पटवारी परीक्षा की 9 नवंबर से 31 दिसंबर 2017 के बीच कराए जाने की बात कही जा रही थी। यह परीक्षा 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती होनी थी, लेकिन अब यह तारीख आगे बढऩे की बातें सामने आ रहीं हैं। जिससे परीक्षा का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे मायूस हो रहे है।
ये आ रही अड़चन
सूत्रों के अनुसार पटवारियों को स्टेट कैडर देने के नियम का मसौदा तो तैयार है, लेकिन ट्रेनिंग मॉड्यूल बदलने में कुछ समय लग सकता है। इसके बाद विभाग प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए लिखेगा। बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तीन से चार महीने की मांग करता दिख रहा है जिससे पटवारी भर्ती परीक्षा की डेट करीब छह माह और बढ़ सकती है। वहीं विभाग के कुछ अधिकारियों का भी मानना है कि अभी नियम संशोधन में एक से डेढ़ महीने लग सकता है। भर्ती के बाद सरकार के पास सिर्फ दो हजार पटवारियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था है। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार अब इंजीनियरिंग कॉलेज सालभर के लिए किराए पर ले कर ट्रेनिंग दे सकती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com