-->

UP में ताबड़तोड़ जनसभाओं के बाद आज गुजरात दौरे पर निकलेंगे CM योगी,



लखनऊ : निकाय चुनावों के दौरान करीब 40 जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गुजरात दौरे के लिए रवाना हो रहे है। जहां वह 2 दिन तक कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

बता दें सीएम योगी आज लखनऊ में कई बैठकों के बाद दोपहर 3 बजे गुजरात के लिए रवाना होगें। वो यहां करीब 5 बजे वलसाड़ के उमरगांव व परड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वलसाड़ के सर्किट हाउस में सीएम रात्रि विश्राम करेंगे।

उससे अगले दिन यानि बुधवार को योगी आदित्यनाथ 11.45 से रात 8 बजे तक पटदी, जामनगर, रनावव और पोरबंदर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गुरुवार को योगी कलवाड़ और भावनगर में जनसभा करेंगे। उसके बाद भावनगर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बीतें 3 महीनों में यूपी, हिमाचल, केरल और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को गति दे चुके है। यूपी के निकाय चुनावों को जोड़ ले तो योगी आदित्यनाथ 40 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके है। अब एक बार फिर आज से सीएम योगी गुजरात के चुनावी प्रचार अभियान को धार देने जा रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com