-->

Breaking News

अशासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर में एबीवीपी की एकतरफा जीत


नीरज गुप्ता एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
अनूपपुर(वेंकटनगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत स्थानीय पंडित टी पी शुक्ला महाविद्यालय में निर्विरोध हुआ पदाधिकारी का निर्वाचन । वेंकटनगर स्थित अषासकीय महाविद्यालय में भी हुआ छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी  के 6 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित हुए,जिसमें सर्वप्रथम कक्षा प्रतिनिधियों का नामांकन दाखिल किया गया जिसमें बीए प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष इसी तरह बीसीए तृतीय वर्ष एवं बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाओं मे से एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से सभी 6 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित हुए, इसके बाद अध्यक्ष,उपाध्यक्षएसचिव और सहसचिव के 4 पदों के लिए पुनः नामांकन दाखिल की प्रकिया चालू की गई, जिसमें कक्षा प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित सदस्यों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए एक ही एक  आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार सभी 4 पदों के लिए सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।  निर्वाचित पदाधिकारियों में सर्वप्रथम अध्यक्ष पद पर लक्ष्मी मरावी,उपाध्यक्ष के पद पर सुखेन्द्र सिंह व सचिव के पद पर  निर्जला सिंह एवं सहसचिव के पद के लिये रानी तोमर का निर्विरोध निर्वाचन  हुआ। इस शांति  पूर्ण छात्र संघ चुनाव में पंडित टी पी शुक्ला अशासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर की प्रभारी  प्राचार्य दीपा शुक्ला, तहसील जैतहरी के तहसीलदार रमेश कोल साथ ही जैतहरी थाना प्रभारी डी के दाहिया,पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर के प्रभारी आशीष खोब्रागडे अपने सदल-बल के साथ उपस्थित हुये एवं पटवारी प्रीति अग्रवाल मुख्य्मंत्री जन कल्याण प्रकोष्ट जिला संयोजक राकेश शुक्ला एवं  छात्र संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सोनी द्वारा शांति पूर्ण चुनाव कराया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com