-->

Breaking News

स्वच्छता जागरुकता अभियान : महापौर की अब बच्चों से अपील शहर को नं. 1 बनाने आगे आएं



ग्वालियर : शहर को स्वच्छता में नं. 1 बनाने के लिए इसमें बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिएमहापौर ने खुले मंच से बच्चों से अपील की वह भी स्वच्छा के मिशन से जुड़े और ग्वालियर को नंबर 1 बनाएं।  महापौर विवेक नारायण शेजवलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकगंज में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में स्कूल के बच्चों के समक्ष व्यक्त किए।विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल के सदस्य गंगाराम बघेल, सहायक आयुक्त आबकारी संदीप शर्मा, मुख्य ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता डा एम एल दौलतानी स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षकाएं सहित  बडी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

रैली निकालकर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता जागरुकता अभियान के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर हनुमान चैराहा, फ्रूट मंडी, नागदेवता का मंदिर, छत्रीमंडी से जनकगंज डिस्पेंसरी से होते हुए विद्यालय पंहुची। रैली के दौरान सभी बच्चों ने दुकानदारों व कॉलोनियों के नागरिकों व महिलाओं से स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने एवं दो-दो डस्टबीन रखने की अपील की तथा कचरा रोड पर न डालने का आग्रह किया।  कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर भाषण प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक बच्चों द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ 3 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

जनवरी  में आएगी क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया की टीम
ग्वालियर। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के तहत क्वालिटी काउन्सिल आॅफ इंडिया का दल ग्वालियर में भी स्वच्छता के सर्वेक्षण के लिए आएगा। इस सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर शासकीय कार्यालयों में भी स्वच्छता गतिविधियों को पुख्ता ढंग से मूर्त रूप देने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छता गतिविधियों को इस प्रकार अंजाम दें, जिससे ग्वालियर को स्वच्छता में सर्वाधिक अंक प्राप्त हों। अपर जिला दंडाधिकारी शिवराज वर्मा ने बताया कि सभी शासकीय कार्यालयों में डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था एवं कचरे का उचित निपटारा करने के निर्देश के साथ गंभीरता से पालन करने की हिदायतदी गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com