-->

Breaking News

एकात्म यात्रा सतना जिले मे 25 से 27 दिसम्बर तक भ्रमण करेगी


अबधबिहारी सिंह एमपी ऑनलाइन सतना ब्यूरो 
सतना : योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग म0प्र0 शासन के निर्देषानुसार आदि गुरू शंकराचार्य जी की प्रतिमा के लिये धातु संग्रह एवं जनजागरण अभियान के रूप में एकात्म यात्रा भ्रमण का आयोजन प्रदेष के विभिन्न जिलो मे 19 दिसम्बर से 22 जनवरी तक किया जायेगा। जिनमे से एकात्म यात्रा सतना जिले में 25 से 27 दिसम्बर तक विभिन्न विकासखण्डो मे भ्रमण करेगी। एकात्म यात्राओ के 4 निर्धारित रूटो मे से रूट क्रमांक-3 की जनजागरण यात्रा पचमठा रीवा से प्रारंभ होकर सिंगरौली सीधी सतना पन्ना छतरपुर टीकमगढ दमोह सागर रायसेन विदिषा भोपाल होशंगाबाद एवं ओंकारेष्वर जायेगी, 35 दिवस की यह एकात्म यात्रा सतना जिले की सीमा में 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे रामपुर नैकिन सीधी से आकर रामनगर तहसील की जिगना से जिले की सीमा मे प्रवेष करेगी। 

एकात्म यात्रा 19 दिसम्बर से प्रारंभ रूट क्रमांक-3 की एकात्म यात्रा पचमठा रीवा से प्रारंभ होकर 25 दिसम्बर को सतना आयेगी और लगभग सभी विकासखण्डो मे भ्रमण करने के पष्चात् 27 दिसम्बर को नागौद होते हुये पन्ना जिले की सीमा में प्रवेष करेगी। एकात्म यात्रा के दौरान आदि शंकराचार्य की चरण पादूका और गज सहित वाहन यात्रा और कला मण्डलियां शामिल होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रामनगर विकासखण्ड के जिगना से जिले की सीमा मे प्रवेष कर यह एकात्म यात्रा सगौनी हटवा नारायणपुर गोविन्दपुर कर्रा मोहरबा देवराजनगर रामनगर गैलहरी गोरसरी होते हुये अमरपाटन के इटमा कोठार अमरपाटन कंचनपुर मोड रिगरा नादन बरहिया तिलौरा नरौरा मैहर और जीतनगर आयेगी। इसी प्रकार 26 दिसम्बर को यह यात्रा उचेहरा विकासखण्ड मे ललिताम्बा शक्तिपीठ रमपुरवा इचैल उचेहरा पिपरी कला गुलुआ लगरगवां तिघरा होते हुये सतना आयेगी। विकासखण्ड सोहावल के बाबूपुर होते हुये रामपगर घेलान विकासखण्ड के कोटर तिहाई डोमहाई होते हुये मझगवां विकासखण्ड के बिरसिंहपुर पगारकला पिपरी टोला गुझवा चितहरा मझगवां पिण्डरा होते हुये चित्रकूट में विश्राम करेगी। तीसरे दिन चित्रकूट से पिण्डरा मझगवां हिरौदी होते हुये सोहावल विकासखण्ड के कोठी मौहार दिदौध बरहना झाली से नागौद विकासखण्ड के सिंहपुर कतकोन अकौना और नागौद होते हुये पन्ना जिले के लिये प्रस्थान करेगी।  जिन मार्गो से यह यात्रा गुजरेगी वहां धार्मिक उत्सव का वातावरण बने इसके लिये सर्व समाज की भागीदारी और सहयोग लिया जायेगा। यात्रा के विश्राम स्थलो पर जिला स्तरीय परिचर्चाए और विविध कार्यक्रम होगें तथा स्कूल और कालेजो मे भाषण जनसंवाद आदि की प्रतियोगिताए भी होगी। कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला ने एकात्म यात्रा के संचालन की ब्यवस्थाओ के संबंध मे सहयोग प्रदान करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को जिम्मेदारी सौप दी है। इसके अलावा संबंधित विभागो के विभाग प्रमुख अधिकारियो को भी विभिन्न दायित्व सौपे गये है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com