एकात्म यात्रा 30 दिसम्बर को घोड़ापछाड़ से करेगी प्रवेश, होगा भव्य स्वागत
राजकुमार पंत
गुना,ब्यूरो । आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिये धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के रूप में एकात्म यात्रा दिनांक 19.12.2017 उज्जैन से प्रारम्भ हो गई है।इस यात्रा की अगुवाई पूज्य संत श्री श्री परमात्मानंद सरस्वती कर रहे है।यह यात्रा 30 दिसम्बर को चाचैड़ा ब्लाक घोड़ापछाड़ से प्रवेश करेगीयात्रा का भव्य स्वागत होते हुये बीनागंज मंडी प्रागंण में दोपहन 1 बजे संवाद कार्यक्रम होगा। इस यात्रा के साथ जिले की विभिन्न पंचायतों से उपयात्राएॅ शामिल रहेगी। उच्च शिक्षा, एवं जनशिकायत निवारण और जिले के प्रभारी मंत्री जयभानसिंह पवैया ने बताया कि बीनागंज के कार्यक्रम के पश्चात यह यात्रा अजगरी होते हुये राघोगढ़ ब्लाक में आईटीआई परिसर मे पहुॅचेगी जहाॅ पर संवाद कार्यक्रम संपादित होगा। यह यात्रा यही पर रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 31 दिसम्बर 2017 को यात्रा राघोगढ़ से प्रस्थान कर ग्राम खैराई, सहरोक, होते हुये आरोन नगर में दोपहर 1 बजे दास हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुॅचेगी यही संवाद कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात यात्रा गुना ब्लाक की ओर बरखेड़ा एवं बजरंगगढ होते हुये शहर गुना में शायं 4 बजे लक्ष्मीगंज पहुॅचेगी जहाॅ पर भव्य संवाद कार्यक्रम होगा।यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। 1 जनवरी 2018 को गुना महाविद्यालय के खेल प्रशाल में युवा जनसंवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रातः 9.30 बजे किया जावेगा जो अपने आप में अनूठा होगा, इस कार्यक्रम में युवाओं को आदि शंकराचार्य जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एवं उनके एकात्म दर्शन पर जानकारी दी जावेगी। इस कार्यक्रम के पश्चात यात्रा झागर, कालोनी होते हुये बमोरी पहुॅचेगी जहाॅ पर समरसता संवाद कार्यक्रम 1 बजे दोपहर में होगा उसके पश्चात प्रागंण में ही समरसता भोज होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित होंगे। इसके पश्चात यह यात्रा गुना में विश्राम करेगी एवं 2 जनवरी को सिंगवासा पगारा होते हुये जिला अशोकनगर के लिये प्रस्थान करेगी। माननीय विधायकगणों एवं जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर यात्रा को भव्यतम बनाएं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com