-->

करीला बनेगा देश का पांचवा धार्मिक धाम :शिवराज सिंह



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
अशोकनगर। इस करीला धाम में हम माता जानकी का मंदिर एवं शबरी माता का मंदिर धूमधाम से मनाऐंगे। इस धार्मिक स्थान से भक्ति की ऐसी गंगा बहेगी कि हम सबका जीवन धन्य हो जाए। और वैसे भी मेरे लिए और मेरी सरकार के लिए जनता ही हमारी भगवान है। सर्व समाज का कल्याण हमारा मुख्य एजेण्डा है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीला धाम में विशाल सहरिया समाज सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। इस सम्मेलन में करीब पचास हजार के ऊपर जनता उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सहरिया समुदाय में कुपोषण को दूर करने के लिए सहरिया बहिनों के खातों में हर माह एक हजार रूपये की राशि जमा की जायेगी, जिससे वे अपने बच्चों को पोषण आहार खिला सके। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब एवं सहरिया परिवार को बगैर भूमि के नहीं छोडा जायेगा। हर एक सहरिया परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन सहरिया परिवारों को अब तक वनाधिकार के पटटे नहीं मिले है, उनका सर्वे कराया जायेगा और पात्रताधारी सहरिया परिवारों को वनाधिकार के पटटे दिलवाये जायेगे। इस अवसर पर मंच पर प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया, मंत्री गोपाल भार्गव, लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह जी, श्रीमती साधना सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द्र भदौरिया, विधायक अशोकनगर गोपीलाल जाटव, मुकेश मल्होत्रा, श्रीमती बाइसाहब यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, जयकुमार सिंघई जिलाध्यक्ष, जयमण्डल यादव, श्री श्री 1008 केशवदास जी महाराज, श्री श्री 108 वीरेन्द्रानन्द जी महाराज, श्री रामगोपाल दास जी महाराज, दामोदरदास जी महाराज, विजयदास त्यागी, युवराज रामदास जी महाराज, फक्कड़दास जी महाराज, महंत श्री नाहरगढ़, महंत श्री कमलेश शर्मा, महंत श्री द्वारकादास जी महाराज, महंत श्री जानकीदास जी महाराज, महंत श्री श्री 1008 रामेष्वरदास महाराज, महंत श्री श्री 108 प्रभूदास जी महराज, प्रदेष सहमीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल, देवेन्द्र ताम्रकार, हरीबाबू राय, सचिन चौधरी, घूम आदिवासी, भानसिंह आदिवासी, श्रीमती मुन्नीबाई नाथूसिंह पटेल, हज्जी पटेल, श्यामलाल पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द्र भदौरिया ने कन्या पूजन किया। इस अवसर पर जयभान सिंह पवैया एवं जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा आज का दिन अद्भुत है जानकी मैया की कृपा हो गई है। और यह करीला धाम लाखों व्यक्तियों की श्रृद्धा का केन्द्र है यहां जानकी मैया की कृपा बरसती है हमारी सरकार चाहती है करीला धाम ऐसा स्थान बन जाए जहां देषभर से लाखों लोग इसे देखने आए। और यह देष का पांचवा धार्मिक धाम बन जाए अभी तक देष में चार धाम है उन्होंने कहा पहले हमारी सरकार ने इस मंदिर के लिए 1 करोड़ रूपये स्वीकृत किए थे अधिकारी आए तो आज मैं यहां इस मंच से इस मंदिर के लिए पांच करोड 74 लाख 45 हजार 899 रूपये में यहां विषाल भव्य मंदिर होगा। और यह राषि तत्काल स्वीकृत करता हूं। उन्होंने कहा इस मंदिर के लिए जितने रूपये लग जाए पर इसकी भव्यता में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं नीचे शबरी माता का मंदिर भव्यता के साथ मनाऐंगे। इस अवसर पर कलेक्टर और कमिष्नर को बुलाकर कहा यह फोरेस्ट की जगह है फोरेस्ट वालों को आप दूसरी जगह विधिवत अलॉट कर दो मंदिर यहीं बनेगा। यहां पीने के पानी की समस्या है उस समस्या को भी हमारी सरकार दूर करेगी।
दिसम्बर 2018 तक हर सहरिया परिवार के पास मकान होगा। और हर किसी को पैसा मिलेगा। सहरिया संस्कृति की रक्षा के कार्य में हम लगे हुए है उन्होंने कहा यह क्षेत्र सूखा है आप परेशान मत हो हमारी सरकार हैण्डपम्प व ट्यूबवैल खुदवाकर पानी की समस्या दूर करेगी। जहां पानी निचले स्तर पर रहेगा वहां हैण्डपम्प पर मोटर लगाऐंगे जिससे हमारी बहनों को दिक्कत नहीं हो। कम्प्यूटर सिखाने के लिए हम कराहल व शिवपुरी में कम्प्यूटर सेंटर खोल रहे है जिससे हमारे सहरिया समाज के बच्चे पढ़ लिखकर रोजगार प्राप्त कर सकें। प्रदेष में आदिवासी समाज के लिए दो बड़े छात्रावास इंदौर व ग्वालियर 70 करोड़ 50 लाख की राषि से बनाए जाएगें जिससे सहरिया समाज के बच्चे आगे बढ़ सकें। 12वीं छात्र में 70 प्रतिषत अंक लाने पर बच्चों के मां बाप को फीस नहीं भरनी पड़ेगी बल्कि उनका मामा यानि षिवराज सरकार पूरी फीस भरेगी हमारी सरकार सहरिया समाज का स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए कार्य कर रही है। 2018 तक हर घर को बिजली मिलेगी। षिवराज सरकार सहरिया समाज और गरीब के घर अंधेरा नहीं रहने देगा। अंधेरा हटाने का कार्य के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बड़े बिजली बिलों से आप चिंता न करें हमारी सरकार ऐसी योजना ला रही है 200 रूपये दो और महीने भर बिजली जलाओ मीटर का चक्कर छोड़ो उन्होंने कहा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है वहीं उन्होंने इस अवसर पर समाधान योजना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी सरकार की कई योजनाएं उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखी। उन्होंने इस अवसर पर समाज को नषा मुक्ति का भी संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि हम तो जसेवक है हमारी किसी से लड़ाई नहीं है क्षेत्रीय सांसद और यहां से विधायक रहे कांग्रेस नेता कभी किसी कार्य के लिए हमारी सरकार के पास नहीं आए क्योंकि कांग्रेसियों को विकास से कोई लेना देना नहीं है कांग्रेस नेता समझते है गरीब गरीब रहेंगे तो यह कांग्रेस नेताओं के आगे पीछे घूमते रहेंगे लेकिन मैं आपकों विष्वास दिलाता हूं मेरी सरकार गरीब को गरीब नहीं रहने देगी। हम आपके समाज को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से कहा जो क्षेत्र का विकास करे जो आपके साथ चले आपको उसके साथ चलना है। आप लोग प्रदेश की शिवराज सरकार के साथ चलें हम विकास की नई गाथा लिखेंगे। उन्होंने इस अवसर पर 62 करोड़ 46 लाख सूखा राहत राशि भी जारी की। उन्होंने जनता को संकल्प दिलाया कि आप शिवराज के साथ चलें, सरकार के साथ चलें हम इस क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदल देंगे।
लोगों की सुनी समस्याएं:
इस दौरान सभा स्थयल पर एकत्रित विशाल समुदाय से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से प्राप्त आवेदन लिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन का निराकरण कराया जायेगा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उपस्थित क्षेत्रीय जनता ने प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरविन्द्र भदौरिया से भेंट कर उन्हें मुंगावली में हो रहे विकास कार्यों के लिए बधाई दी। वैसे स्थानीय नागरिकों के अनुसार करीला धाम में आज हुई सभा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
मुख्यमंत्री ने जानकी माता मंदिर में पूजा अर्चना:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमति साधना सिंह मंत्री जयभानंिसह पवैया, रामपाल सिंह, प्रभात झा के साथ करीला धाम पहुंचे, जहां उन्होंने जानकी माता मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यामंत्री अपनी पत्नी के साथ् शवरी माता मंदिर गये।
नशामुक्ति का संकल्प दिलाया:
मुख्यंमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सहरिया समुदाय से आग्रह किया कि वे संकल्प लें कि समाज का कोई भी व्यक्ति नशा नही करेगा और पूरे समाज को नशा मुक्ति बनायेगें। वे यह भी संकल्प लें कि अपने हर एक बेटा-बेटी को स्कूल पढने भेजेगें तथा अपनी जमीन के टुकडे को कभी नही बेचेंगें। साथ ही वे अपने समुदाय में बाल विवाह नही करने का भी संकल्पं लें।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित साधु-संतों का शॉल उडाकर सम्मान किया और विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे। सहरिया विकास सम्मे्लन सह नशा मुक्ति संकल्पा कार्यक्रम में बडी संख्या में सहरिया समुदाय एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com