-->

Breaking News

3 प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स की छापेमारी


कटनी। गुरूवार को आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने करीब 6 बजे शहर और माधवनगर स्थित कई फर्मों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से शहर के अन्य उद्योगपतियों और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की कार्यवाही दिन भर चलती रही। सफेद गाड़ियों में कटनी पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले माधवनगर बरगवां स्थित केवलानी ग्रुप के अनिल इंडस्ट्रीज में दबिश दी। यहां मारे गए छापे में इनकम टैक्स के इंवेस्टीगेशन विंग के करीब 5 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग लारा फर्म के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन के रिकॉर्डों की बारीकी से जांच की गई। बताया जाता है कि इसी फर्म के घंटाघर के पास चांवल की दुकान में भी आयकर विभाग की जांच की गई। आयकर विभाग ने इसके अलावा फर्र्नीचर वर्ल्ड शोरूम एवं माधवनगर स्थित फेयरफूड के संचालक घंटाघर स्थित आॅफिस के साथ ही उनके आवास पर भी जांच की।

आयकर विभाग के अधिकारी सफेद रंग के वाहनों में सवार होकर जबलपुर से कटनी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार आायकर टीमें जबलपुर, भोपाल और सतना से आयी थी। इनके साथ कुछ स्थानीय इनकम टैक्स अधिकारी टीम में शामिल रहे। छापेमारी की कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई। सबसे व्यापारियों के घरों में उन्हें सोते से जगाकर जांच शुरू की गई। इसी दौरान अधिकारियों की दूसरी टीमों ने उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जांच के लिए पहुंची।

आयकर विभाग को संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध करअपवंचन की शिकायत मिली है। सूत्रों के अनुसार शिकायत के बाद आईटी के इंवेस्टीगेशन टीम ने एक साथ इन व्यापारियों के आवास और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों के लेन-देन के रिकॉर्ड की बारीकी जांच की गई। आय से अधिक संपत्तियों के मामले में भी दस्तावेज खंगाले गए। हालांकि आयकर विभाग लारा फर्मों में की गई जांच को कतिपय व्यापारियों ने इसे रूटीन जांच ठहराया। फर्म लारा सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।

आयकर विभाग ने माधवनगर स्थित फेयरफूड के संचालक दानू मेहानी के घंटाघर स्थित प्रतिष्ठान के साथ ही उनके आवास पर भी जांच की। सूत्रों के अनुसार आईटी टीम ने सबसे पहले मेहानी के आवास पर दबिश दी। उसके बाद घंटाघर स्थित आॅफिस के खुलने के पहले ही वहां पहुंचे अधिकारियों ने समस्त रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने बरगवां स्थित फर्र्नीचर वर्ल्ड शोरूम में भी सुबहसुबह छापेमारी की। फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम में जांच के लिए अधिकारी दुकान खुलने के पहले ही पहुंच गए। वे पास ही डेरा डाले रहे। जैसे ही सुबह शोरूम का संचालक दुकान खोलने के लिए पहुंचा, अधिकारी अंदर दाखिल हो गए और शोरूम सीज करके जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्तियों की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने यह छापेमारी की। आयकर विभाग के छापे की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया, फिलहाल आयकर विभाग की टीमें कई स्थानों पर एक साथ जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम लारा की गई जांच पड़ताल के बारे में मिली कमियों को लेकर अधिकृत तौर पर कुछ भी नहीं कहा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com