-->

Breaking News

अव्यवस्थाओं के आलम में अतिथि शिक्षको के भरोसे जवा का आदर्श विद्यालय



शो-पीस बना विद्यालय का कम्प्यूटर   पुस्तकालय तथा प्रयोग शाला कक्ष
स्वीपर के अभाव में  लगा गंदगी का अंबार कमीशन की भेंट  चढ़े सीसी टीवी कैमरे
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा(जवा) : एक तरफ शासन द्वारा शिक्षा को मौलिक अधिकार की सूची में सामिल कर अनेकों योजनों के माध्यम से शिक्षित सभ्य एवं साक्षर समाज का सपना देखा जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ शासन के मातहत अधिकारियों द्वारा सरकार के सपने को चकनाचूर कर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।ऐसे में प्रदेश एवं भारत सरकार का शिक्षित भारत का सपना कैसे साकार हो पायेगा बड़ा सवाल है ?
ऐसा ही एक मामला जवा विकाश खण्ड के अन्तर्गत संचालित आदर्श माध्यमिक विद्यालय जवा का सामने आया। जो आज भी पर्याप्त बजट के बाबजूद भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है।ऐसे में विद्यालय के अध्यनरत छात्र छात्राओ का भविष्य संकट में नजर आ रहा है।
अतिथि शिक्षको के भरोसे चल रहे विद्यालय के पठन पाठन व्यवस्था शिक्षकों  के अभाव में पूरी तरह औपचारिक सिद्ध हो रही है।  कम्प्यूटर कक्ष को कम्प्यूटरों का तो  प्रयोग शाला कक्षों को प्रायोगिक सामग्रियों -- यंत्रों का अभी भी इंतजार है। यही हाल प्राथमिक उपचार और पुस्कालय कक्ष का है।आदर्श नाम को लज्जा दिलाती प्रशासनिक व्यवस्था फिर भी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवा को संचालित कर रही है।
सुरक्षा एवं स्वच्छता को आदर्श का ठेंगा --- विद्यालय के अन्दर शासन के आदेशानुशार सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसी टीवी कैमरे तो लगाये गये लेकिन एक माह के अन्दर ही सीसी टीवी  कैमरे खराब हो गये।इनको  देखने वाला कोई नही है। सफाई कर्मचारी  की नियुक्ति नही होने से शौचालयो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।जिसके कारण विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को शौचालय का उपयोग करने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।जबकि विद्यालय की बदहाली किसी से छुपी नही है। विद्यालय में शिक्षकों के बैठने तक को कुर्सियां तक नहीं है।भवन दरारें दिखा रहा है जहाँ चकती लगाने का क्रम शुरू हो चुका है।
लेकिन जिम्मेदारो ने आँखें मूॅद रखी है।और कागजी कोरम पर बजट का बंदरबाट कर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाई  जा रही है।जिसके कारण अभिवावको एवं आम नागरिको में काभी आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्रिय जनों ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कलेक्टर रीवा का ध्यानाकर्षण कराते हुये माँग किया  है कि विद्यालय के बदहाली में सुधार कर अभी तक आये कुल बजट की जाँच कराई जाय तथा  दोषी व्यक्तीयों के विरुध्द कार्यवाही की जाय।अन्यथा विद्यालय की समस्या को लेकर उग्र आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com