अपहरण को अंजाम देने वाले 7 बदमाश को पुलिस ने दबोचा
मुखबिरी और सायबर तकनीकी से मिली सफलता
मुरैना : पुलिस ने मासूम का अपहरण करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने मुखबिर तंत्र के साथ ही सायबर तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस मामले में अभी भी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बने हुए हैं, जिनकी तलाश में पुिलस जुटी हुई है।
विगत माह शहर से मासूम विकास राठौर का अपहरण हो गया था, जिस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से विकास को तो मुक्त करा लिया था, लेकिन इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे, जिन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न थानों को मिलाकर बनाई गई अलग-अलग टीमें लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित जिले के जंगलों में अपनी सर्चिंग जारी रखे हुई थीं। जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं मोबाइल ट्रेस करते हुए अपहरण करने वाली गैंग के सदस्य को धर दबोचा, जिसके मुंह खोलने पर पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर विकास के अपहरण की गुत्थी सुलझाई। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिरी और सायबर तकनीकि से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों को जंगलों में छोड़ा गया, जहां सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर हनुमानदास, बंटी व हंसराम मीणा को दबोचकर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने विकास राठौर का अपहरण करना कबूल करते हुए इसमें अपने अन्य साथी विजय सिंह, रामदास गुर्जर, जयवीर परमार व फकीरा का शामिल होना बताया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभी भी इस अपहरणकांड में शामल आरोपी सुरेंद्र, केशव, रामलखन, धीरा, नीटू एवं अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। उन पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।
विगत माह शहर से मासूम विकास राठौर का अपहरण हो गया था, जिस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से विकास को तो मुक्त करा लिया था, लेकिन इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे, जिन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न थानों को मिलाकर बनाई गई अलग-अलग टीमें लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित जिले के जंगलों में अपनी सर्चिंग जारी रखे हुई थीं। जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं मोबाइल ट्रेस करते हुए अपहरण करने वाली गैंग के सदस्य को धर दबोचा, जिसके मुंह खोलने पर पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर विकास के अपहरण की गुत्थी सुलझाई। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिरी और सायबर तकनीकि से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों को जंगलों में छोड़ा गया, जहां सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर हनुमानदास, बंटी व हंसराम मीणा को दबोचकर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने विकास राठौर का अपहरण करना कबूल करते हुए इसमें अपने अन्य साथी विजय सिंह, रामदास गुर्जर, जयवीर परमार व फकीरा का शामिल होना बताया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभी भी इस अपहरणकांड में शामल आरोपी सुरेंद्र, केशव, रामलखन, धीरा, नीटू एवं अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। उन पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com