पार्षद पति के खिलाफ नपा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। नगर पालिस सीईओ के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले पार्षद पति के खिलाफ नगरपालिक कर्मचारी लामबंद हो गए हैं, जिसके चलते उन्होेंने कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पार्षद पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद रेखा परिहार के पति गब्बर परिहार ने पानी के टेंकरों के भुगतान को लेकर नगर पालिका सीएमओ पर दबाव बनाकर शासकीय फाइल को फाड़ दिया था, तथा रात्रि को सीएमओ के निवास पर पहुंचकर गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की घटना कारित कर दी थी।
इससे व्यथित होकर नपा कर्मचारियों ने एक जुट होकर नगर पालिका वर्कर्स आॅर्गनाइजेशन के बैनर तले जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गाली गलौज एवं मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने एवं उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com