-->

Breaking News

एकात्म यात्रा अभियान सांस्कृतिक एवं समरसता की यात्रा है : मुख्यमंत्री शिवराज


मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान की समय सीमा एक सप्ताह बढाई
अबधबिहारी सिंह एमपी ऑनलाइन सतना ब्यूरो
सतना : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि 19 दिसंबर से प्रदेश के 4 स्थानों से एकात्म यात्रा प्रारंभ होगी। आदिगुरू शंकराचार्य के श्लोक एवं स्त्रोत को आम जन तक एवं राष्ट्रीय एकता के लिये किये गए उनके प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उक्त यात्रा निकाली जाएगी। एकात्म यात्रा अभियान एक सांस्कृतिक एवं समरसता की यात्रा है। यह यात्रा 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान सभी जिलों में जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। मुख्यमंत्री गुरूवार को प्रदेश के सभी संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू हुए। सतना स्थित एन0आई0सी0 कक्ष में कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेष हिंगणकर, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, जिला संयोजक आदिम जाति अभिषेक सिंह, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी राजेन्द्र बांगरे, जन अभियान परिषद के समन्वयक प्रदीप तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ तथा स्पीकर नगर निगम अनिल जायसवाल भी उपस्थित थे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण भारत को सांस्कृतिक रूप से एक करने में आदिगुरू शंकराचार्य का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा था कि चेतना एवं प्राण सबमें एक है। उन्होने चारो दिशाओं में 4 धामों की स्थापना की। उन्ही के संदेशों को आमजनों तक पहुंचाने के लिये एकात्म यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के दौरान जनता से सीधा संवाद किया जाएगा एवं प्रतिकात्मक रूप से पीतल एवं तांबे का कलश एकत्रित किये जाएगें। जो शंकराचार्य जी की प्रतिमा निर्माण में उपयोग में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि यात्रा के दौरान बेटी बचाओ एवं महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा। बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान एकात्म यात्रा के दौरान किए जाएंगे। सभी हस्ताक्षर राष्ट्रपति के पास भेजे जाएंगे। एकात्म यात्रा में 100 लोगो का दल शामिल रहेगा जो यात्रा के दौरान साथ-साथ चलेगे। जहां-जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा वहां जनसंवाद एवं शंकराचार्य जी के श्लोको का गायन किया जाएगा। इसके पूर्व सभी जिलों में स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर चित्रकलां एवं संभाषण की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भजन मंडलियों द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। इनके विजेताओं को पुरूस्कार भी वितरित किए जाएगे। यात्रा के दौरान संकल्प का वाचन भी किया जाएगा। एकात्म यात्रा से सभी जिलो के संत समाज, समाज के सभी वर्गाे, जनप्रतिनिधियों को जोडा जाएगा। आदिगुरू शंकराचार्य के स्त्रोतो का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उनके प्रचार साहित्य एवं गान की सीडी सभी जिलो को भिजवाई जाएगी। यात्रा की वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। एकात्म यात्रा के दौरान पादुका पूजन भी किया जाएगा एवं नशामुक्ति का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा का नेतृत्व समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाएगा। उन्होने 24 जनवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर सभी घाटों की सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि नर्मदा यात्रा के दौरान लगाए गए 92 प्रतिशत पौधे जीवित है। उन्होने पौधों की भरपूर देखरेख करने के भी निर्देश दिये।
 
भावांतर भुगतान की तिथि एक सप्ताह बढी रू- मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में फसल खरीदी की अंतिम समय सीमा 15 दिसंबर थी। जनप्रतिनिधियो की मांग पर मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान में उडद खरीदी की समय सीमा एक सप्ताह बढाकर उसे 22 दिसंबर कर दिया है। अब किसान 22 दिसंबर तक अपनी उडद और मूंग की फसल बेंच सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब से गरीब किसान की फसल बिके इस हेतु जिला प्रशासन विशेष प्रयास करे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com