-->

Breaking News

कांग्रेस के आचरण ने नेता को विलेन बना दिया : मंत्री चिटनीस



बड़वानी। महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा है कि आजादी के कुछ समय बाद तक नेताजी शब्द सम्मानजनक हुआ करता था। कांग्रेस के कार्यकाल के चलते फिल्मों में नेताजी से विलेन नेता हो गए। ये उनके संस्कार है कि वो प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को नीच बोल सकते है। हमारे संस्कारों को इससे ही पता चलता है कि बांग्लादेश के युद्ध के दौरान अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दुर्गा की उपाधि दी थी। चिटनीस ने यह बात शनिवार को गरीब कल्याण हितग्राही सम्मेलन में कही।

इस दौरान सांसद सुभाष पटेल ने हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभांवित किया। वहीं विकासखंड पाटी की उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास भी किया। सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र दिए। इस दौरान कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जगदीश धनगर, अमृतलाल अग्रवाल, सचिन पुरोहित, मंडी अध्यक्ष ओम भावसार, गोविंद सेन, जया शर्मा, मुनीरा सालीवाल, अंजना पटेल, गोविंद पाटीदार, राम सोनाने सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com