-->

Breaking News

डकैत गिरोह का पर्दाफ़ाश, लाखों की नकदी और जेवरात सहित हथियार बरामद



भिंड : गोहद में 2 दिन पूर्व हुई डकैती का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के  दौरान किया,यहाँ बतादे कि सशस्त्र बदमाशों द्वारा एक ही रात में चार घरों में लूट व चोरी की सनसनीखेज वारदातों की घटना को अंजाम दिया गया था,गैंग के चार बदमाशों द्वारा अशोक बाथम और उसके परिवार के लोगों को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर एवं हथियारों की नोकपर लूट की वारदात को अंजाम दिया और लगभग दो लाख रूपय के सोने चांदी के जेवर और नकदी लूटकर ले गए और इसी बीच गोहद में पंचमपुरा मे रहने वाले लायक राम बघेल के मकान में घुसकर लगभग रु. 2 लाख के सोने के

चांदी के जेवरात व नकदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया इसके बाद रात में राजेश्वरी राठौर निवासी गंज मोहल्ला गोहद और गुड्डू और कमल किशोर बाथम निवासी पशु अस्पताल के सामने गोहद के घर में भी घुसकर नकाब पहनकर हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए इसके बाद पीड़ित लोगों ने थाने में जाकर अपराध दर्ज कराये जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई।

4 जगह एक साथ चोरी होने से मामला इतना संगीन था कि जिसे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गंभीरता से लिया गया और घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने व माल बरामद करने के लिए गोहद से प्रवीण अस्ठाना एवं नगर निरीक्षक गोहद से विनय यादव ने कमान सम्भाली और जनता द्वारा पकडे गए चोरी के आरोपी को अपने कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की तो वारदातों का खुलासा हुआ,और आरोपियों में रवि,रट्टी,जीतू ग्वालियर के निवासी थे जबकि बल्लो मोरेना का निवासी बताया गया,और उनके कब्जे से कुल्हाड़ी,315 बोर का कट्टा और सोने के आभूषण,और लगभग तीन लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त पकडे गए बदमाश भिंड,मुरैना,ग्वालियर,श्योपुर,दतिया, जिलों में डकैती,लूट,एवं चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल रहे हैं, पूछताछ के बाद यह भी पता चला है कि बदमाश रट्टी गुर्जर 2 तारीख को दतिया जेल से जमानत पर रिहा हुआ है और बदमाश रवि गुर्जर जितेंद्र गुर्जर 28 तारीख को ग्वालियर जेल से रिहा हुए हैं गोहद की वारदातों के संबंध में उन्होंने बताया कि पिछले अपराधों में वकीलों की फीस के लिए रूपयो की बहुत आवश्यकता होने से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की सफलता में अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण अस्ठाना,निरीक्षक विनय यादव एवं उपनिरीक्षक नत्थीलाल शाक्य , उपनिरीक्षक रविंद्र माझी प्रधान आरक्षक भानु प्रताप सिंह, आरक्षक नवीन, आरक्षक वीर सिंह ,आरक्षक  राजा रानी आरक्षक प्रदीप कैन, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक विजय शर्मा ,आरक्षक सत्येंद्र का विशेष,योगदान रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com