कांग्रेस ने की कमलनाथ पर राइफल तानने की निंदा, उच्च स्तरीय जांच की मांग
भोपाल। राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर राइफल तानने का मामला अब सियासी गलियारें में चर्चा का विषय बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ- साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने भी ट्वीट करके इस मामले की कड़ी निंदा की है, साथ ही इस मामले की उत्तस्तरीय जांच किए जाने की भी मांग की है।
कमलनाथ पर पुलिसकर्मी द्वारा राइफल तानने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया है और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसे अक्षम्य अपराध मानते हुए कमलनाथ की सुरक्षा में बडा चूक माना है और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने इस घटना को असामान्य मानते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने इसे नफरत की राजनीति बताते हुए मजबूत शब्दों में निंदा करने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर जताया विरोध
'छिंदवाड़ा हवाई पट्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथजी पर पुलिस ने बंदूक तानी । यह अक्षम्य है । इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए'
छिंदवाड़ा की घटना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री कमलनाथजी की सुरक्षा में बड़ी चूक है । इसकी घोर निंदा की जाना चाहिए ।— Office Of Ajay Singh (@ASinghINC) December 15, 2017
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने ट्वीट करके कहा
'पुलिस छिंदवाड़ा में सांसद कमलनाथ जी के साथ जो घटना हुई उसको सामान्य ढंग से ले रही है मगर यह घटना असामान्य है इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए हमे किसी गहरी साजिश की आशंका है'
पुलिस छिंदवाड़ा में सांसद कमलनाथ जी के साथ जो घटना हुई उसको सामान्य ढंक से ले रही है मगर यह घटना असामान्य है इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए— Arun Yadav (@MPArunYadav) December 15, 2017
हमे किसी गहरी साजिश की आशंका है@INCIndia @OfficeOfRG @OfficeOfKN
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का ट्वीट
वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने इसे नफरत की राजनीति कहते हुए कडे शब्दों में निंदा करने की बात कही है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com